लखनऊ के मोहनलालगंज मे सड़क हादसे में ट्रासपोर्टर की मौत |
Dhanaoura times news Lucknow
लखनऊ : मोहनलालगंज के हरकंशगढ़ी में शनिवार को सड़क दुर्घटना में इलाहाबाद निवासी ट्रांसपोर्टर अतुल कुमार केसरवानी (30) की मौत हो गई। अतुल कार से घर जा रहे थे, उसी दौरान किसी अज्ञात वाहन से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई थी। इस मामले में अतुल के भाई अरुण ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई है।
मूलरूप से मसूराबाद, नवाबगंज, इलाहाबाद निवासी माता प्रसाद के बेटे अतुल ट्रांसपोर्ट का काम करते थे। परिवारीजनों के मुताबिक अतुल शनिवार सुबह अपनी कार से इलाहाबाद जाने के लिए निकले थे। बताया गया कि हरकंशगढ़ी के पास कोई अज्ञात वाहन सड़क पर ही खड़ा था, जिसे अतुल देख नहीं पाए और उनकी गाड़ी उससे टकरा गई। हादसे में अतुल की कार क्षतिग्रस्त हो गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और उन्हें अस्पताल ले जाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद सड़क पर गाड़ी खड़ी करने वाला अज्ञात चालक वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस ने अतुल के पास मिले मोबाइल फोन के आधार पर उनके परिवारीजनों को घटना की सूचना दी। अरुण ने बताया कि उनके भाई का एक बेटा है।
लखनऊ के मोहनलालगंज मे सड़क हादसे में ट्रासपोर्टर की मौत |
Reviewed by Ravindra Nagar
on
December 10, 2017
Rating:

Post Comment