, नगरपालिका अध्यक्ष ने ली ई रिक्शा चालकों की मासिक बैठक
Dhanaoura times news
धनौरा नगरपालिका अध्यक्ष व ईं रिक्शा यूनियन संरक्षक राजेश सैनी ने शहर मैं चल रहे ई रिक्शा ऑटो चालकों की मासिक बैठक नगर के रामलीला मैदान मेली जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष ने चालको से कहा कि उन्हें शहर में ई रिक्शा चलाने के लिए नगरपालिका परिषद की तरफ से ₹500 का परमिट जारी कराना होगा जो 1 साल तक मान्य होगा नगर पालिका चेयरमैन ने कहा कि ई-रिक्शा है कोई पेपर नहीं होते हैं उसके बाद जो नगर पालिका तरफ से परमिट जारी किया जाएगा उसमें ई रिक्शा का नंबर पर चालक का नाम अंकित होगा चालक का फोटो भी होगा वही ऑटो चालको को शहर में चलाने के लिए नगर पालिका की तरफ से ₹800 का होगा चेयरमैन किस बात से सभी रिक्शा चालक व ऑटो चालकों ने सहमति जताई और कहा कि वह जल्द से जल्द अपने वाहनों के परमिट नगर पालिका परिषद से बनवा लेंगे इस मौके पर यूनियन अध्यक्ष मुखराम जी यूनियन सचिव सचिन सैनी कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह तेजपाल सिंह सूरज आदि लोग मौजूद रहे
, नगरपालिका अध्यक्ष ने ली ई रिक्शा चालकों की मासिक बैठक
Reviewed by Ravindra Nagar
on
February 01, 2018
Rating:

No comments: