जेल में ..’माली’.. बने बिहार के पूर्व सीएम.. ‘लालू’ , मेहनताना भी हुआ तय….!!!
Dhanaoura times news
नई दिल्ली : बिहार के चारा घोटाले से संबंधित देवघर कोषागार से 89 लाख, 27 हजार रुपये की अवैध निकासी के मामले को लेकर छह जनवरी को सीबीआई की विशेष अदालत ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को सजा सुना दी. लालू को साढ़े तीन साल जेल में गुजारने होंगे. मालुम हो कि जेल में बंद हर कैदी को कोई न कोई काम करना होता है, जिसके बाद उस काम का कैदी को मेहनताना भी दिया जाता है. अब जेल में लालू को कौन सा काम मिलेगा यह भी तय हो गया है. देश की राजनीति के दिग्गज नेता लालू प्रसाद यादव अब जेल में साढ़े तीन साल माली बनकर गुजारेंगे. उन्हें जेल में बागबानी का काम दिया गया है. लालू यादव को इस काम के लिए प्रतिदिन 93 रुपये मिलेंगे
बता दें कि इस मामले में अदालत ने लालू के दो पूर्व सहयोगियों लोक लेखा समिति के तत्कालीन अध्यक्ष जगदीश शर्मा को सात वर्ष की कैद एवं बीस लाख रुपये के जुर्माने एवं बिहार के पूर्व मंत्री आर के राणा को साढ़े तीन वर्ष की कैद एवं दस लाख जुर्माने की सजा सुनाई है
शनिवार को लालू ने अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद कहा कि भाजपा की राह में चलने के बजाए वह मरना पसंद करेंगे. गौरतलब है कि 23 दिसंबर को जब अदालत ने लालू को दोषी करार दिया था, उस दिन भी लालू ने एक साथ कई ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा था.
जेल में ..’माली’.. बने बिहार के पूर्व सीएम.. ‘लालू’ , मेहनताना भी हुआ तय….!!!
Reviewed by Ravindra Nagar
on
January 07, 2018
Rating:

No comments: