*एक महीने से मंदबुद्धि युवक का नहीं लगा सुराग,परिजन हो रहे परेशान* गजरोला
Dhanaoura times news
थाना क्षेत्र के गांव नाईपुरा से एक युवक पिछले एक माह से गायब है। आज तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है। गायब युवक की लाचार मां ने अपनी लाचारी के कारण गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई है। गायब युवक की मां ने बताया की की हमारे घर में कोई भी केश की पैरवी करने वाला नहीं है। बताते चले की बीते तीस नवम्बर को नाईपुरा निवासी स्वः शराफत का छब्बीस वर्षीय पुत्र नफीस अपने घर से अपने मामा जी के घर को गया था। नफीस की मां जाफरीन का कहना है की नफीस अपने मामा के यहां एक-दो दिन रहा था फिर उसके बाद वह वहां से आ गया था लेकिन आज तक घर नहीं पहुंचा। यदि हम नफीस की मां की बात करें तो वह आज के दोर को देखते हुये वह कुछ ज्यादा ही सीधेपन वाली महिला हैं। क्योंकि उसके जवान बेटे को गायब हुये लगभग सवा महिना बीतने वाला है ओर आज तक नफीस की मां जाफरीन ने थाने में अपने बेटे की गुमशुदगी तक दर्ज नहीं करायी है। नफीस की मां मेहनत मजदूरी करके अपने घर का पालन पोषड़ करती है। जानकारी अनुसार पता चला की नफीस की शादी को नो साल पहले अमरोहा क्षेत्र गांव से हुयी थी । नफीस के पास एक चार साल का बेटा भी है। ओर नफीस की मंद बुद्धि के चलते उसकी पत्नी ने उसको छोड़कर उसके छोटे भाई से निकाह कर लिया था। अब वह पिछले चार साल से बिना किसी परेशानी के अपने देवर के साथ रह रही है। नफीस के पिता का लगभग तेरह साल पहले इंतकाल हो गया था। गायब नफीस के परिजन उसकी सलामती को लेकर चिंता में डूबे हैं।
थाना क्षेत्र के गांव नाईपुरा से एक युवक पिछले एक माह से गायब है। आज तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है। गायब युवक की लाचार मां ने अपनी लाचारी के कारण गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई है। गायब युवक की मां ने बताया की की हमारे घर में कोई भी केश की पैरवी करने वाला नहीं है। बताते चले की बीते तीस नवम्बर को नाईपुरा निवासी स्वः शराफत का छब्बीस वर्षीय पुत्र नफीस अपने घर से अपने मामा जी के घर को गया था। नफीस की मां जाफरीन का कहना है की नफीस अपने मामा के यहां एक-दो दिन रहा था फिर उसके बाद वह वहां से आ गया था लेकिन आज तक घर नहीं पहुंचा। यदि हम नफीस की मां की बात करें तो वह आज के दोर को देखते हुये वह कुछ ज्यादा ही सीधेपन वाली महिला हैं। क्योंकि उसके जवान बेटे को गायब हुये लगभग सवा महिना बीतने वाला है ओर आज तक नफीस की मां जाफरीन ने थाने में अपने बेटे की गुमशुदगी तक दर्ज नहीं करायी है। नफीस की मां मेहनत मजदूरी करके अपने घर का पालन पोषड़ करती है। जानकारी अनुसार पता चला की नफीस की शादी को नो साल पहले अमरोहा क्षेत्र गांव से हुयी थी । नफीस के पास एक चार साल का बेटा भी है। ओर नफीस की मंद बुद्धि के चलते उसकी पत्नी ने उसको छोड़कर उसके छोटे भाई से निकाह कर लिया था। अब वह पिछले चार साल से बिना किसी परेशानी के अपने देवर के साथ रह रही है। नफीस के पिता का लगभग तेरह साल पहले इंतकाल हो गया था। गायब नफीस के परिजन उसकी सलामती को लेकर चिंता में डूबे हैं।
*एक महीने से मंदबुद्धि युवक का नहीं लगा सुराग,परिजन हो रहे परेशान* गजरोला
Reviewed by Ravindra Nagar
on
January 07, 2018
Rating:

No comments: