यौन शोषण : लखनऊ जंक्शन पर दिव्यांग महिलाएं लोगों से पूछ रहीं……मेरे साथ वो करोगे
Dhanaoura times news lucknow
राजधानी लखनऊ में चारबाग स्टेशन पर मानसिक तौर पर दिव्यांग दो महिलाएं मिली हैं. उनके शरीर से आ रही बदबू की वजह से उनके पास कोई खड़ा नहीं होना चाहता था. ये महिलाएं मदद करने आयीं सामाजिक संगठन के लोगों से बार-बार यही कह रही थीं कि मुझे ले जाकर क्या करोगे?
पीड़ित महिलाएं आस-पास के लोगों से भी यही कह रही थीं कि मुझे ले जाकर क्या करोगे? रात भर सीने से लगाओगे ना? वह गाली बक कर कहती मेरे साथ ‘‘वो’ करोगे? ये दोनों दिव्यांग करीब डेढ़ महीने से प्लेटफॉर्म नंबर- छह पर थीं. इस घटना का सबसे बड़ी बात ये कि हमेशा मुस्तैद रहने वाली आरपीएफ और जीआरपी को इस वारदात का पता नहीं चला.
फिलहाल तीन समाजसेवी संगठनों ने पहले उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया और फिर शेल्टर होम भेज दिया गया. सामाजिक संगठन ‘एक कोशिश ऐसी भी’ से जुड़ी वर्षा वर्मा ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि लखनऊ जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-छह पर दो मानसिक दिव्यांग महिलाएं मिली थी. दोनों मानसिक दिव्यांग महिलाओं से पूछताछ एक शब्द बोल रही थीं.
पीड़ित महिलाओं के ये शब्द यही बताते हैं कि इन दोनों महिलाओं के साथ यौन शोषण हुआ है. जिसके चलते ये मानसिक तौर पर बीमार हो गईं हैं.
यौन शोषण : लखनऊ जंक्शन पर दिव्यांग महिलाएं लोगों से पूछ रहीं……मेरे साथ वो करोगे
Reviewed by Ravindra Nagar
on
January 16, 2018
Rating:

No comments: