चोकीदार हत्याकांड में भाई व् भतीजा गियाफ्तार
Dhanaoura times news
सूबे* के अमरोहा जिले के एक गन्ना क्रय केंद्र पर तैनात चौकीदार की हत्याकांड में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने मंगलवार को चौकीदार की हत्या के आरोप में उसके भाई और भतीजे को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि दोनों पर चौकीदार की जमीन हथियाने के लिए उसकी हत्या को अंजाम दिया था.
रिपोर्ट के मुताबिक थाना देहात इलाके के गांव नगलिया मीर शाह निवासी मृतक रामफल अपने ही खेत में निर्मित गन्ना क्रय केंद्र में चौकीदारी का काम करता था, लेकिन गत 10 जनवरी की सुबह रामफल का शव उसके ही खेत से बरामद होने से हड़कंप मच गया.
चौकीदार की हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस ने अाखिरकार हत्यारोपी भाई टीकम सिंह और भतीजे अरविन्द को गिरफ्तार कर केस को सुलझाने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार हत्यारोपी भाई और भतीजे ने चौकीदार की जमीन हथियाने के लिए उसकी हत्या की थी.
गौरतलब है मृतक चौकीदार रामफल कुंवारा बताया जाता है और हत्या के बाद उसकी जमीन-जायदाद उसके परिजनों को ही मिलनी थी, लेकिन जमीन हथियाने के लिए उसके भाई और भतीजे ने उसकी हत्या कर दी. हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
चोकीदार हत्याकांड में भाई व् भतीजा गियाफ्तार
Reviewed by Ravindra Nagar
on
January 16, 2018
Rating:

No comments: