ताजा ख़बरें

recent

हिन्दू युवा वाहिनी के मण्डल प्रभारी डा एन पी सिंह स्वागत

Dhanaoura times news 
मंडी धनौरा। हिन्दू संस्कृति ही मानवीय संस्कृति है जो सम्पूर्ण मानवता के साथ सबकी उन्नति का आहवान करती है। अतः सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र  को आत्मसात कर समाज सेवा व सदभावना के प्रति सजग हो।  प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के चांदपुर रोड स्थित सतेन्द्र रिजोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए हिन्दू युवा वाहिनी के मुरादाबाद मंडल प्रभारी डा. एनपी सिंह ने कहा कि समाज की तरक्की राष्ट्रकी उन्नति में ही निहित है राष्ट्रीय मूल्योें के प्रति जागरूक रहते हुए राष्ट्र की समस्याओं के प्रति  संवेदनशील होना जरूरी है। हिन्दू युवा वाहिनी यवुाओं में ज्ञान तथा समाज के प्रति सेवा के लिए निरंतर काम कर रही है तथा वाहिनी के संरक्षक व संस्थापक मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ  का स्पष्ट निर्देश है कि वाहिनी राष्ट्र व समाज के प्रति  जागरूकता एंव समरता भाव को समर्पित करते उसी संकल्प को हिन्दू वाहिनी  कार्यकर्ता पूरी मुस्तैदी से पूरा कर रहे हैं। इस अवसर पर  हिन्दू वाहिनी के मंडल प्रभारी डा.़एनपी सिंह व नगरपालिकाध्यक्ष राजेश सैनी को पगड़ी पहनाकर तलवार भंेट कर हिन्दू युवा हिदय सम्राट के रूप में सम्मानित किया गया।  इस मौके पर दीप माला संतोषी, सचिन चौहान, देशराज   सिंह, कमल अग्रवाल, संजय फौजी, सुनील प्रजापति, कपिल ठाकुर, योगेश यादव, डा. आदित्य चौहान, आदि मौजूद रहे। संचालन डा’ यतेन्द्र कटारिया ने किया। 
हिन्दू युवा वाहिनी के मण्डल प्रभारी डा एन पी सिंह स्वागत Reviewed by Ravindra Nagar on January 19, 2018 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Dhanaoura Times © 2014 - 2015
Designed by RK TECHNOLOGIES

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.