थाना धनौरा ने मुठभेड़ में एक बदमाश को तमंचे व् करतोस सहित दबोचा
Dhanaoura times news
थाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को तमंचे सहित धर दबोचा। मुकदमा कायम कर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को वह नौगांवा पेली रोड पर दोहपर करीब दो बजे गश्त कर रही थी। इस दौरान उसको सड़क किनारे संदिग्ध रूप से टहलता हुआ एक युवक दिखाई पड़ा। पुलिस ने उसे टोका तो उसने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। घेराबंदी कर पुलिस ने उसको धर दबोचा। तलाशी में पुलिस को उसके पास देशी तमंचा मिला। पुलिस पकड़ कर उसे थाने ले आई। पूछताछ में उसने अपना नाम व पता आसिफ अंसारी पुत्र कासम निवासी चुचैला कलां बताया। पुलिस ने मुकदमा कायम कर आरोपी को जेल भेज दिया।
थाना धनौरा ने मुठभेड़ में एक बदमाश को तमंचे व् करतोस सहित दबोचा
Reviewed by Ravindra Nagar
on
January 19, 2018
Rating:

No comments: