ग्यारह सुत्रिये मांगो को लेकर सफाई कर्मचारि संघ् ने मुख्यमंत्री को सम्भोदित ज्ञापन सौंपा
Dhanaoura times news lucknow sheeba Khan
राजधानी लखनऊ में पंचायतीराज सफाई कर्मचारी संघ् ने प्रान्तीय आवाहन पर एक दिवस्य धरना प्रदर्शन किया
सफाई कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन कर जिला अधिकारी पंचायतीराज मंत्री सरकार को प्रेरित किया अध्यक्षता कर रहे संगठन के राम किशन ने कहा की शाशन ने पूर्व में भी प्रमोशन सहित कई मांगो की कार्यव्रतति जारी की किंतु अब तक किसी भी मांगो पर कोई ठोस विचार नही किया गया
बड़े अधिकारी द्वारा हम लोगो को सिर्फ आशवासन ही मिलता हे जिला मंत्री मयंक ने बताया की वर्तमान में भी विभागों के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के ग्रेट पे 1900 दिया जा रहा हे तो गाँव के कर्मचारियों को ग्रेट पे 1800 सौ दिया जा रहा हे तथा विभाग में भी कोई प्रमोशन की भी कोई व्वस्था नही हे
प्रदेश के महामंत्री रामेन्द्र कुमार ने अपने विचारो में बताया की 09/ 01/18 को माo अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज की अध्यक्षता में संगठन में पदाधिकारियो से वार्ता की गई किन्तु निष्कर्ष न निकलने के कारण वार्ता विफल रही और धरना प्रदर्शन करना पड़ा
अपनी 11 मांगो को लेकर प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयो पर धरने के माधयम से मुख्यमंत्री व् माo पंचायतीराज मंत्री को 11 मांगो का पत्र प्रषित किया और अपनी 11 मांगो की निराकरण करने की मांग व् आशा की यदि जल्द ही समस्याओ का निराकरण नही हुआ तो प्रदेश के आवाहन पर 1 फ़रवरी को प्रदेश के एक लाख गाँव के सफाई कर्मचारी विधानसभा का घेराव
करेंगे
इस मोके पर धरने के चतुर्थश्रेणी कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रामराज दुबे संघ के प्रदेश महामंत्री रामेन्द्र कुमार बसन्त लाल गौतम पवन प्रवीण कमलेश राजू ब्रजेश कुसुंम प्रीतम आदि मौजूद रहे
ग्यारह सुत्रिये मांगो को लेकर सफाई कर्मचारि संघ् ने मुख्यमंत्री को सम्भोदित ज्ञापन सौंपा
Reviewed by Ravindra Nagar
on
January 18, 2018
Rating:

No comments: