ताजा ख़बरें

recent

इलाहाबाद मे मुख्य स्नान पर्व पौष पूर्णिमा की सुरक्षा ब्लू हॉक कमांडो के हवाले |

Dhanaoura times news 
मुख्य स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर संगम नोज और गंगा के प्रमुख स्नान घाट ब्लू हॉक कमांडो के हवाले रहेंगे। बड़े हनुमान मंदिर और ज्यादा भीड़ वाले क्षेत्र पर भी कमांडो की मुस्तैद कर दिए गए। पुलिस अफसर देर रात तक गश्त कर सुरक्षा इंतजाम चेक करते रहे। आतंकी गतिविधियों के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हैं। पानी के रास्तों पर खास निगरानी की जा रही है। नैनी, झूंसी, फाफामऊ पुलों पर पूरी रात गश्त जारी रही। मेला और आसपास के क्षेत्रों में पैरामिलिट्री तैनात कर दी गई।
सोमवार को पुलिस अधिकारियों के सामने कमांडो और पुलिस कर्मियों ने रिहर्सल कर सुरक्षा की तैयारी को परखा। रिहर्सल के दौरान मिली कमियों को दूर करते हुए बेहतर सुरक्षा के लिए तैयारी की गई। सुरक्षा एजेंसियां सभी तरह के इनपुट जुटा रही हैं। एडीजी एसएन साबत, आइजी रमित शर्मा और एसएसपी आकाश कुलहरि देर रात मेला क्षेत्र के इंतजाम देखते रहे। एसएसपी निर्देश पर जिले की सीमाओं पर भी संदिग्ध वाहन और व्यक्तियों की चेकिंग शुरू कर दी गई। लखनऊ, कानपुर, रीवां, मिर्जापुर और वाराणसी मार्ग पर बैरियर लगाकर जांच की जा रही है। साथ ही मेले की इंट्री प्वाइंट पर भी वाहन और संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है। सभी इंट्री प्वाइंट पर जांच के बाद ही लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है। क्राउड मैनेजमेंट और सुरक्षा को लेकर एसपी माघ मेला ने सभी पुलिस कर्मियों को ब्रीफ किया।
पिछले दो दिनों से घना कोहरा हो रहा है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि मंगलवार को भी कोहरा हो सकता है। कोहरे के दौरान संगम और गंगा घाट पर लगी जल पुलिस की बैरीकेडिंग स्नानार्थियों के लिए 'संजीवनी' हो सकती है। घने कोहरे के दौरान गोताखोर और जल पुलिस के जवानों को श्रद्धालुओं पर सतत नजर रखने में कठिनाई होती है। ऐसे में स्नान के दौरान स्नानार्थी बैरीकेडिंग पकड़कर स्नान करते हैं। प्रभारी जल पुलिस कड़ेदीन यादव ने बताया कि सभी घाटों पर गोताखोर के साथ पीएसी व जल पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। श्रद्धालुओं से अपील है कि वह बैरीकेडिंग बिल्कुल भी पार न करें। उसके दायरे में रहकर ही सुरक्षित स्नान करें।
रायबरेली, लखनऊ, प्रतापगढ़, कौशांबी, फतेहपुर, कानपुर और शहर क्षेत्र के बस, ट्रक, ट्रैक्टर की पार्किंग एमजी मार्ग के दक्षिण स्थित प्लाट 17 परेड में की गई है। इसके भरने पर केपी इंटर कॉलेज व कर्नलगंज इंटर कॉलेज में पार्किंग कराई जाएगी।
-वाराणसी और जौनपुर की तरफ से आने वाले सभी तरह के वाहनों को झूंसी के पूरब और पीछे स्थित महुआ बाग के खाली स्थान पर पार्क कराया जाएगा। इसके भरने पर त्रिवेणीपुरम गेट के पास पार्किंग होगी। वहीं मिर्जापुर, बांदा और रीवां की ओर के वाहनों के लिए लेप्रोसी मिशन के पास पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
पौष पूर्णिमा स्नान के लिए सभी तैयारी पूरी है। कमांडो और अर्धसैनिक बल के साथ फोर्स सुरक्षा पर नजर रखेगी। किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो, इसका ध्यान रखने के लिए सभी पुलिस कर्मियों कों ब्रीफ किया गया है।
- नीरज पांडेय, एसपी माघ मेला
इलाहाबाद मे मुख्य स्नान पर्व पौष पूर्णिमा की सुरक्षा ब्लू हॉक कमांडो के हवाले | Reviewed by Ravindra Nagar on January 02, 2018 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Dhanaoura Times © 2014 - 2015
Designed by RK TECHNOLOGIES

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.