आगरा मे ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार युवक की मौत हो ट्रक में लगाई आग |
Dhanaoura times news
कोहरे के चलते ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बहनें समेत तीन युवती घायल हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगाने के बाद अन्य ट्रक में आग लगा दी है। पुलिस और दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। समझा बुझाकर जाम खुलवाया।
नगला बृज गांव निवासी 20 वर्षीय बौबी पुत्र रामदत्त अपनी बहन रीतू, चचेरी बहन ज्योति और परिवार की वंदना के साथ सोमवार दोपहर को बटेश्वर गया था। शाम सात बजे के करीब बाइक से घर लौट रहा था। पारना मोड़ के पास घना कोहरा होने के कारण इटावा की ओर से आ रहे ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट मे ले लिया। इससे बौबी की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों युवती गंभीर घायल हो गई। चालक ट्रक ले कर भाग निकला। पीछे से आ रहे उदयपुर कला गांव निवासी शिवकरन सिंह तोमर ने अपनी बाइक से ट्रक का दो किमी तक पीछा किया, लेकिन कोहरा होने के कारण ट्रक की पहचान नहीं हो सकी। जानकारी होने पर ग्रामीण पहुंच गए और उन्होंने बाह-कचौराघाट मार्ग पर जाम लगा दिया। इसमें कोलकाता से पालमपुर गुजरात जा रहा टाट की बोरी से भरा ट्रक भी फंस गया। ग्रामीणों ने उसमे आग लगा दी। चित्राहाट जैतपुर बाह पुलिस पहुंच गई। ट्रक में आग लगने के कारण दमकल की गाड़ी बुलाई। आग पर काबू पाया। घायल युवतियों को सीएचसी बाह लाया गया। यहां से आगरा रैफर किया है। करीब डेढ़ घंटे तक लगे जाम से वाहनों की लंबी कतार लग गई।
चार दिन पहले भी हुआ था हादसा: 29 दिसंबर को इसी स्थान पर ट्रक ने एक बाइक को चपेट मे लिया था। उस दौरान बिजौली निवासी युवती पूजा की मौत हुई थी। उसकी बहन अंजू और जीजा भीमसेन घायल हुए थे। तब भी ग्रामीणों ने जाम लगाया था।
आगरा मे ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार युवक की मौत हो ट्रक में लगाई आग |
Reviewed by Ravindra Nagar
on
January 02, 2018
Rating:

No comments: