दबा लिमा सात दिन से लापता छात्र
Dhanaoura times news
सात दिन से स्कूल के बाहर से गायब पांच बर्षीय कक्षा 2 के छात्र का शब हुआ बरामद , ईंख के खेत में मिट्टी के नीचे दबा मिला छात्र का शब, मोके पर पहुँची पुलिस ने छात्र के शब को पोस्मार्टम के लिए भेजा , परिजनों का आरोप बच्चे को ढूंढने में पुलिस ने की लापरवाही।
दरसल पूरी घटना जनपद अमरोहा के थाना गजरौला इलाके की हैं जहाँ थाने से चंद किलोमीटर की दुरी पर कुमराला गाँव में स्थित एच सी ऍम इंटर कालेज से कक्षा 2 का छात्र अभिषेक लगभग 7 दिन से स्कूल गेट से लापता हो गया था जिसको थाना पुलिस व् परिजनों ने काफ़ी तलाशा मग़र छात्र का कोई सुराग नहीं लगा जिसको लेकर छात्र के परिजन छात्र के लापता होने में स्कूल के गेट मेन की संदिग्ध भूमिका बता रहे थे क्योंकि छात्र जिस दिन लापता हुआ उस दिन छात्र देरी से स्कूल पंहुचा था जिसको देर से आने पर स्कूल के गैट मेन ने गैट से ही वापस कर दिया था मगर छात्र घर नहीं पहुँचा , जिसके बाद आज छात्र का शब् सात दिन बाद ईंख के खेत में मिट्टी के नीचे दवा मिला
छात्र का शब बरामद होने के बाद परिजन स्कूल की लापरवाही का आरोप लगा रहे है परिजनों का कहना है कि यदि स्कूल प्रवंधन के कहने पर गैट मेन छात्र को लेट आने पर वापस नहीं भेजता तो शायद छात्र की हत्या नहीं होती।
सात दिन से स्कूल के बाहर से गायब पांच बर्षीय कक्षा 2 के छात्र का शब हुआ बरामद , ईंख के खेत में मिट्टी के नीचे दबा मिला छात्र का शब, मोके पर पहुँची पुलिस ने छात्र के शब को पोस्मार्टम के लिए भेजा , परिजनों का आरोप बच्चे को ढूंढने में पुलिस ने की लापरवाही।
दरसल पूरी घटना जनपद अमरोहा के थाना गजरौला इलाके की हैं जहाँ थाने से चंद किलोमीटर की दुरी पर कुमराला गाँव में स्थित एच सी ऍम इंटर कालेज से कक्षा 2 का छात्र अभिषेक लगभग 7 दिन से स्कूल गेट से लापता हो गया था जिसको थाना पुलिस व् परिजनों ने काफ़ी तलाशा मग़र छात्र का कोई सुराग नहीं लगा जिसको लेकर छात्र के परिजन छात्र के लापता होने में स्कूल के गेट मेन की संदिग्ध भूमिका बता रहे थे क्योंकि छात्र जिस दिन लापता हुआ उस दिन छात्र देरी से स्कूल पंहुचा था जिसको देर से आने पर स्कूल के गैट मेन ने गैट से ही वापस कर दिया था मगर छात्र घर नहीं पहुँचा , जिसके बाद आज छात्र का शब् सात दिन बाद ईंख के खेत में मिट्टी के नीचे दवा मिला
छात्र का शब बरामद होने के बाद परिजन स्कूल की लापरवाही का आरोप लगा रहे है परिजनों का कहना है कि यदि स्कूल प्रवंधन के कहने पर गैट मेन छात्र को लेट आने पर वापस नहीं भेजता तो शायद छात्र की हत्या नहीं होती।
दबा लिमा सात दिन से लापता छात्र
Reviewed by Ravindra Nagar
on
December 15, 2017
Rating:

No comments: