चरबाग जीआरपी ने पकड़ी 66 बोतल हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब
Dhanaoura times new Lucknow sheeba Khan
अपर पुलिस महनिदेशक रेलवे श्री बी0 के0 मौर्या के निर्देशन एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री बी0 के0 सिंह एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे श्री सौमित यादव व क्षेत्राधिकारी रेलवे प्रथम श्रीमती अनीता सिंह गतिशील पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सदन अभियान के दौरान आरक्षी अखिलेश कुमार मैं हमराही आरक्षी राजकुमार आरक्षी अरविंद यादव आरक्षण सरवर खान आरक्षी सावंत सिंह के द्वारा तेरा 12:00 17 को प्लेटफार्म दो व तीन पर train number 1 2 2 3 2 Chandigarh Lucknow Express डाउन में चेकिंग के दौरान तीन बैग जिसमें 66 बोतल हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब की बोतले हैं जिस्पर हाई स्पीड विस्की का लेवल लगा हुआ है
बरामद किया गया अभियुक्त पुलिस को देख कर भीड़ भाड़ में भागने में सफल रहा उक्त के संबंध में थाना स्थानीय पर अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत उचित धाराओं में अभीगेंग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक करवाई की जारही है
अपर पुलिस महनिदेशक रेलवे श्री बी0 के0 मौर्या के निर्देशन एवं पुलिस महानिरीक्षक श्री बी0 के0 सिंह एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे श्री सौमित यादव व क्षेत्राधिकारी रेलवे प्रथम श्रीमती अनीता सिंह गतिशील पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सदन अभियान के दौरान आरक्षी अखिलेश कुमार मैं हमराही आरक्षी राजकुमार आरक्षी अरविंद यादव आरक्षण सरवर खान आरक्षी सावंत सिंह के द्वारा तेरा 12:00 17 को प्लेटफार्म दो व तीन पर train number 1 2 2 3 2 Chandigarh Lucknow Express डाउन में चेकिंग के दौरान तीन बैग जिसमें 66 बोतल हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब की बोतले हैं जिस्पर हाई स्पीड विस्की का लेवल लगा हुआ है
बरामद किया गया अभियुक्त पुलिस को देख कर भीड़ भाड़ में भागने में सफल रहा उक्त के संबंध में थाना स्थानीय पर अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत उचित धाराओं में अभीगेंग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक करवाई की जारही है
चरबाग जीआरपी ने पकड़ी 66 बोतल हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब
Reviewed by Ravindra Nagar
on
December 15, 2017
Rating:

No comments: