लखनऊ में नहर से पकड़कर घाघरा में छोड़ी गई गर्भवती डॉल्फिन
Dhanaoura times news lucknow
रविवार को लखनऊ में शारदा सहायक नहर से निकाली गई मादा डॉल्फिन को घाघरा घाट के संजय सेतु के पास घाघरा नदी में छोड़ दिया गया। छोड़ने से पूर्व उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
शनिवार को नगराम (लखनऊ) के अचलीखेड़ा गांव के पास ग्रामीणों ने शारदा नहर में मादा डॉल्फिन को फंसा देखा था। उसे देखने के लिए सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। एसओ ने वन विभाग को सूचना दी तो मोहनलालगंज वन क्षेत्रधिकारी आरके सिंह वहां टीम के साथ पहुंचे, लेकिन डॉल्फिन को पकड़ा नहीं जा सका।
रविवार को वन क्षेत्रधिकारी आरके सिंह व गोसाईगंज वन दारोगा योगेश मिश्र सहित कई कर्मचारी मछुआरों के साथ इंदिरा नहर पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद डॉल्फिन को जाल से पकड़ लिया।
डॉल्फिन को पकड़ने के बाद वन क्षेत्रधिकारी टीम के साथ उसे घाघरा नदी लेकर गए और उसे नदी में छोड़ दिया। उनका कहना था कि डॉल्फिन नहर में जिंदा न रह पाती क्योंकि पानी काफी कम हो गया था। डॉल्फिन करीब आठ फीट की थी और उसका वजन करीब 170 किलो था। बताया गया कि डॉल्फिन मादा थी और उसके पेट में बच्चा भी था।
लखनऊ में नहर से पकड़कर घाघरा में छोड़ी गई गर्भवती डॉल्फिन
Reviewed by Ravindra Nagar
on
December 26, 2017
Rating:

No comments: