ताजा ख़बरें

recent

अखिलेश का तंज, काम किYसी और का और फीता काटे कोई

Dhanaoura times news lucknow
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार फिर तंज कसा है | अखिलेश ने ट्विटर पर लिखा है कि अब इस नए राज में चला नए दोहों का दौर | काम किसी और का, फीता काटे कोई और | बता दें अखिलेश यादव का इस बात का इशारा पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी का नोएडा में ड्राईवरलेस मेट्रो के उद्घाटन की ओर था |
सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि मेट्रो प्रोजेक्ट के पूरे होने में केन्द्र सरकार ने कई रुकावटें डाली थीं | इसके बावजूद भी अखिलेश ने लखनऊ मेट्रो का काम काफी कम समय में पूरा करा लिया | लेकिन केन्द्र और राज्य की बीजेपी सरकार को अखिलेश के जनहितकारी कामों की तारीफ में दो शब्द बोलना भी गवारा नहीं | लोकतंत्र में इस प्रकार का व्यवहार राजनैतिक मूल्यों को संकट में डालने वाला है |
चौधरी ने कहा भाजपा सरकार सपा सरकार के कामों को अपना बताकर श्रेय ले रही है, जो नैतिक नहीं है | प्रदेश में बीजेपी सरकार बने 9 महीने से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन अब तक वह अपनी एक भी योजना नहीं लागू कर पाई |
अखिलेश का तंज, काम किYसी और का और फीता काटे कोई Reviewed by Ravindra Nagar on December 26, 2017 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Dhanaoura Times © 2014 - 2015
Designed by RK TECHNOLOGIES

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.