Dhanaoura times news
*मामला ऑनर किलिंग का है और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जांच पूरी कर मामले का खुलासा कर दिया है।*
*हरदोई. कुछ दिनों पूर्व एक नवविवाहिता की उसकी ससुराल में गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी जिसका खुलासा आज एएसपी निधि सोनकर ने किया।*
उन्होंने बताया कि प्रेम प्रसंग को लेकर विवाहिता के सगे देवर ने उसकी गला रेत कर हत्या कर दी थी। मामला ऑनर किलिंग का है और पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जांच पूरी कर मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस के अनुसार शादी के पहले से ही उक्त महिला के प्रेम प्रसंग उसके घर के पड़ोस में रहने वाले युवक से थे जो आये दिन सभी की नजरों से बचकर महिला को ससुराल मिलने आता था। इस बात की भनक जैसे ही ससुराल वालों को लगी तो बदनामी के डर से उसके सगे देवर ने उसकी चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी थी।
मामला बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के गाँव बेहटाधीर का है। जहां रहने वाले धीरज उर्फ़ साजन की 25 वर्षीय पत्नी लाली की एक सप्ताह पूर्व उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो पुलिस ने शवको कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। मामला बेहद चौका देने वाला निकलकर सामने आया। एएसपी पश्चमी निधि सोनकर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतिका के मायके के गाँव में घर के पड़ोस में रहने वाले अमित तिवारी के साथ शादी के पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जो आये दिन उससे मिलने के लिये उसकी ससुराल आया करता था और सभी की नजरों से बचकर मिलकर चला जाया करता था। बीते एक सप्ताह पूर्व भी कुछ ऐसा ही हुआ। वो मिलने उसके ससुराल आया था, लेकिन इस बार मृतिका लाली के देवर विकास कुमार ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इसके बाद प्रेमी अमित मौके का फायदा उठाकर चला गया। मगर बदनामी का कलंक लगने से पहले उसने अपनी सगी भाभी की चाकू से गला रेत कर मौत की नींद सुला दिया। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए आलाकत्ल चाकू व खून से लथपथ उसके कपड़े भी बरामद कर लिए हैं।
*मामले को लेकर मची थी सनसनी-....!*
हरदोई जिले के बेहटागोकुल थाना क्षेत्र के बेहटा धीरा गाँव में एक वर्ष पूर्व लाली की शादी साजन से हुई थी। जिसको अभी एक साल ही हुआ था कि उसके जीवन का अंत हो गया था। मामले को लेकर सनसनी मच गई थी। दरअसल इस मामले में तब कोई भी परिजन कुछ बोलने को तैयार नहीं था। मामले की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। एसपी विपिन मिश्र ने भी परिजनों की तरफ मिलने वाली तहरीर के आधार के साथ ही जांच के अन्य बिंदुओं को शामिल करते हुए जांच कराई तो मामले के तार प्रेम प्रसंग से जुड़े मिले जिसके बाद पूरे मामले से पर्दा उठ गया।

No comments: