सदभावना कप में मुरादाबाद ने बुलंदशहर को 7 रनों
Dhanaoura times news
नगर के रामलीला मैदान में सद्भावना उत्सव के तत्वाधान में चल रहे सद्भावना टूर्नामेंट के दूसरे दिन मंगलावार को मैच मुरादाबाद और बुलंदशहर की टीमों के बीच खेला गया। कड़े संघर्ष के बीच मुरादाबाद ने बुलंदशहर को सात रनों से हराकर मैच जीत लिया। मैच में बेहतर प्रदर्शन करने पर थाना प्रभारी निरीक्षक ऋषिराम कठेरिया द्वारा मुरादाबाद की टीम के खिलाड़ी विवेक को मैन ऑफ ऑफ दी मैच की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। सद्भावना टूर्नामेंट के दूसरे दिन मैच की शुरुआत समिति के अध्यक्ष गीतेश अग्रवाल ने टॉस कराकर की। मुरादाबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने नौ विकेट खोकर 146 रनों प्रतिद्वंद्वी टीम के सामने लक्ष्य रखा। जिसमें परवेज ने 31, रोहित ने 26 और विवेक ने 19 रन बनाए। जबकि बुलंदशहर की ओर से आजाद ने दो और लक्की ने एक विकेट चटकाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बुलंदशहर की रोमांचक मुकाबले के बीच 19.3 में 139 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। जिसमें आजाद ने 38, सुमित ने 19 और सुहैल ने 17 रनों का टीम के लिए योगदान दिया। मुरादाबाद टीम के खिलाड़ी विवेक ने तीन और राकेश ने दो विकेट झटके। सद्भावना क्लब के सचिव सार्थक गर्ग ने बताया कि बुधवार को सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा मैच रामपुर और गाजियाबाद की टीमों के बीच खेला जाएगा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बुलंदशहर की रोमांचक मुकाबले के बीच 19.3 में 139 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। जिसमें आजाद ने 38, सुमित ने 19 और सुहैल ने 17 रनों का टीम के लिए योगदान दिया। मुरादाबाद टीम के खिलाड़ी विवेक ने तीन और राकेश ने दो विकेट झटके। सद्भावना क्लब के सचिव सार्थक गर्ग ने बताया कि बुधवार को सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा मैच रामपुर और गाजियाबाद की टीमों के बीच खेला जाएगा।
इस मौके पर सदभावना उत्सव समिति के अध्यक्ष गीतेश अग्रवाल, लक्की चौधरी, सार्थक गर्ग, यतींद्र कटारिया, अनिल अग्रवाल, विजयपाल सैनी, कुसुमलता गोयल, सुधा शर्मा, प्रियांक अग्रवाल, सावन भटनागर, अनिल जैन, विनीत गर्ग, संजीव गर्ग, सुमित अग्रवाल, अवलोक मोहन, हर्ष भटनागर, वीरेश पाल, गोल्डी सैनी, सचिन आदि थे।
सदभावना कप में मुरादाबाद ने बुलंदशहर को 7 रनों
Reviewed by Ravindra Nagar
on
December 26, 2017
Rating:

No comments: