Dhanaoura times news
मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन की तहसील इकाई ने किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर तहसील गेट के सामने करीब डेढ़ घंटे तक गजरौला चांदपुर रोड जाम रखा। जाम लगने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। अफसरों के आश्वासन के बाद किसानों ने जाम खोला।
बीती 21 दिसंबर को भाकियू ने एसडीएम को ज्ञापन देकर किसानों की विभिन्न मांगों को पूरा न होने पर 26 दिसंबर मंगलवार को सड़क जाम की चेतावनी दी थी। तयशुदा कार्यक्रम के तहत किसान गजरौला चांदपुर रोड जाम कर तहसील गेट के सामने बैठ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसानों से जाम खोलने की मांग की। लेकिन किसानों ने डीसीओ बिजली अफसरों को मौके पर बुलाने की मांग की। किसानों का कहना था कि बिजली विभाग द्वार किसानों पर दर्ज झूठे मुकदमों का वापस लिया जाए। साथ ही वेव शुगर मिल द्वारा मांग के सापेक्ष पर्ची जारी की जाए। भूमि विकास बैंक द्वारा किसानों को नोडयूज देने पर किसानों का उत्पीड़न का आरोप लगाया। मौके पर पहुंचे अफसरों द्वारा किसानों की समस्त समस्याओं का शीघ्र निस्तारण के आश्वासन के बाद किसान सड़क पर से हटे।
जाम लगाने वालों में आलोक कुमार, अशोक सिंह, नरेश कुमार, भगवान सिंह, रामवीर सिंह, सुधाकर, मंगू त्यागी, लाल सिंह, सतीश त्यागी, रोहताश, नत्थू सिंह, गजेंद्र सिंह, सुरेंद्र कुमार आदि थे।
No comments: