ताजा ख़बरें

recent

61.65 फीसद की वोटिंग से प्रत्याशियो की मेहनत हुई कैद

अमरोहा: निकाय चुनाव में रविवार को 61.65 फीसद मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। सबसे ज्यादा 76.66 फीसद वो¨टग कर जोया नगर पंचायत जनपद में टॉप पर रहा। जबकि सबसे कम 58 फीसद वो¨टग नगर पालिका अमरोहा में हुई।
आठों नगरीय निकायों में कुल मतदाताओं की संख्या 3,40,432 है, लेकिन रविवार को हुए मतदान में 2,09,869 फीसद मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। वो¨टग के मामले में जोया नगर पंचायत जनपद में टॉप पर रही। यहां 76.66 फीसद मतदाताओं ने वोट डाले। जबकि सबसे कम मतदान फीसद अमरोहा नगर पालिका का रहा। यहां केवल 58 फीसद मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। इसी तरह से नगर पालिका धनौरा में 64 फीसद वो¨टग हुई। बछरायूं नगर पालिका में 63.98 फीसद मतदाताओं ने वोट डाले। नगर पंचायत नौगावां सादात में 63, उझारी में 72, नगर पालिका हसनपुर में 63 व गजरौला में 60 फीसद मतदाताओं ने वोट डाले। ओवरऑल जनपद में करीब 61.65 फीसद मतदान हुआ। बता दें कि जनपद के आठ नगरीय निकायों के 430 बूथों पर मतदान हुआ। अध्यक्ष और सभासद पद के 1158 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में कैद हो गयी। आठ नगरीय निकायों में अध्यक्ष के 116 तथा वार्ड सभासद के 1042 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एमए अंसारी ने बताया कि छिटपुट घटनाओं को छोड़कर चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। अब एक दिसंबर को मतगणना करायी जाएगी।

निकाय वार कितने मतदाताओं ने डाले वोट
निकाय का नाम कुल मतदाता पड़े वोट मतदान फीसद
अमरोहा 144363 83730 58
हसनपुर 50895 32063 63
धनौरा 23965 15337 64
बछरायूं 22607 14464 63.98
गजरौला 42902 25740 60
जोया 13894 10651 76.66
उझारी 17190 12376 72
नौगावां सादात 24616 15508 63
61.65 फीसद की वोटिंग से प्रत्याशियो की मेहनत हुई कैद Reviewed by Ravindra Nagar on November 26, 2017 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Dhanaoura Times © 2014 - 2015
Designed by RK TECHNOLOGIES

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.