शांति पुर्ण हुआ मतदान डीआईजी ने लिया जायजा
मंडी धनौरा। मंडलायुक्त राजेश कुमार व डीआईजी ओंकार सिंह ने मतदान स्थलों का निरीक्षण कर सुरक्षा का जायजा लिया तथा शांति पूर्ण मतदान करने की अपील कर कहा कि फर्जी मतदान करने वालो व मतदान स्थल पर एकत्र होकर मतदान में बाधा डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिया।
रविवार को नगर निकाय चुनाव को शांति पूर्ण ढ़ग से कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने श्री गांधी इंटर कालेज ,राष्ट्रीय इंटर कालेज पहुचे मंडलायुक्त राजेश कुमार व डीआईजी ओंकार सिंह ने मतदान स्थलों को निरीक्षण कर मतदाताओं से शांति पूर्ण मतदान करने की अपील की तथा पुलिस कर्मीयों को निर्देश देते कहा कि सुरक्षा के मददेनजर कोई चुक नही होनी चाहिए। उन्होनें कहा कि फर्जी मतदान करने वालों के विरूद्व कड़ी कार्रवाही की जाएगी। श्री कुमार ने बूथ पर पीटासीन अधिकारी से जानकारी लगते कहा कि किसी भी दशा में फर्जी मतदान करने वालों को तुरन्त पुलिस के हवाले करें।कड़ी सुरक्षा के बीच 65 प्रतिशत मतदान हुआ
शांति पुर्ण हुआ मतदान डीआईजी ने लिया जायजा
Reviewed by Ravindra Nagar
on
November 26, 2017
Rating:
No comments: