निलंबित हुए बिजनौर के बीएसए
,लखनऊ।*बिजनौर के बीएसए महेश चन्द्र को निलम्बित कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव देव प्रताप सिंह ने आदेश जारी कर दिया है। महेश चन्द्र पर बुलंदशहर में रहते हुए मिड डे मील के भुगतान में अनियमितता बरतने के आरोप हैं। श्री चन्द्र ने बुलंदशहर के बाल श्रम के अधीन 40 स्कूलों में एमडीएम के लिए एनजीओ को भुगतान नहीं किया। उन पर आरोप है कि भुगतान के लिए एनजीओ से कमीशन की मांग की गई और मांग पूरी न होने पर धनराशि सरेंडर कर दी। इन आरोपों की जांच मंडलीय संयुक्त जिला निदेशक मेरठ करेंगे। निलंबन काल में महेश चन्द्र शिविर कार्यालय निशातगंज लखनऊ से सम्बद्ध रहेंगे। रिपोर्ट शीबा खान
निलंबित हुए बिजनौर के बीएसए
Reviewed by Ravindra Nagar
on
November 28, 2017
Rating:

No comments: