ताजा ख़बरें

recent

बिजनौर। पुलिस की नाक के निचे दबंगों की दबंगाई ग़रीबो के मकानों को किया जमींदौज

Dhanaoura times news

स्योहारा बिजनौर। सपा राज को गुंडा राज कहने वाली भाजपा सरकार में भी गुंडों द्वारा मज़लूमो पर ज़ुल्म करने की घटनाये बादस्तूर जारी है। हालांकि प्रदेश सरकार मानव अधिकारों को ताक पर रखते हुए पुलिस द्वारा बदमाशों का ताबड़तोड़ एनकाउंटर करवा रही है। इसके बाद भी दबे कुचले ग़रीब मज़लूमो पर दबंगों द्वारा ज़ुल्मो का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा। देखा और सूना ये जा रहा है की ऐसे ही अनेक मामलों में दबंगों का पुलिस पिछले द्वार से बराबर साथ दे रही है। ग़रीबो पर जालिमो के ज़ुल्म का ताज़ा मामला जनपद बिजनौर के थाना स्योहारा की बग़ल में थाना भवन से मात्र 600 गज की दुरी पर ग्राम फैजुल्लापुर में देखने को मिला जहां पिछले 15 सालों से कुछ ग़रीब परिवार कच्चे मकानों में रहकर मेहनत मजदूरी करके अपने बच्चों को दो वख़्त की रोटी खिला रहे थे। पापी पेट की आग बुझाने के बाद कुछ पैसे इकट्ठा कर अपने कच्चे मकानों को पक्का बनाने की ग़रज से खानाबदोसो ने मकान बनाना सुरु किया जो भू माफियाओं को गवारा ना हुआ। बीती रात एक कार व कई बाइकों से दबंग आये और मज़लूमो के मकानों को जमींदौज कर महिलाओं के साथ हाथापाई भी करने लगे। चीख पुकार सुनकर गाँव वाले आये तो उन्हें गोली मारने की धमकी दे उन्हें भी रोक दिया गया। और जाते जाते जान से मारने की धमकी भी दे गए। फ़ोन करने के बाद भी पुलिस मदद को नही आई।
क्या कहना है थाना अध्यक्ष का।
मामला मेरे संज्ञान में है जांच कर दोषियों के खिलाफ़ कारवाही की जायेगी।

बिजनौर। पुलिस की नाक के निचे दबंगों की दबंगाई ग़रीबो के मकानों को किया जमींदौज Reviewed by Ravindra Nagar on February 17, 2018 Rating: 5

Post Comment

All Rights Reserved by Dhanaoura Times © 2014 - 2015
Designed by RK TECHNOLOGIES

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.