ताजा ख़बरें

recent

UP: नए साल पर योगी के इस बड़े वादे सहित सुबह की पांच बड़ी खबरें



Dhanaoura times news lucknow
लखनऊ। नए साल का पहला दिन यूपी के युवाओं के लिए खुशखबरी लेकर लाया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी और साथ ही लोगों को नए साल में रोजगार देने की भी बात कही। इसे सीएम योगी की तरफ से न्यू ईयर गिफ्ट माना जा रहा है।*

सीएम योगी आदित्यनाथ..!*


प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश को समृद्धि एवं विकास के रास्ते पर ले जाने के प्रयासों को नए वर्ष में और गति मिलेगी। साल के पहले दिन सीएम योगी का युवाओं से वादा प्रदेश के लिए... पूरा पढ़ें


*सीएम योगी के जनता दरबार में उमड़ी भारी भीड़*
साल का पहला दिन और प्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात हो जाए इससे अच्छा न्यू ईयर गिफ्ट क्या हो सकता है। शायद यही सोच लिए सीएम योगी के जनता दरबार में 1 जनवरी को लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है। आज की भीड़ देखकर ऐसा लग रहा है मानो इसमें अधिकांश लोग सिर्फ सीएम योगी को... पूरा पढ़ें

*फैमिली संग न्‍यू ईयर यहां सेलिब्रेट कर रहे हैं* अखिलेश
यूपी के पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव फैमिली के साथ राजस्‍थान के जोधपुर में न्‍यू ईयर सेलिब्रेट कर रहे हैं। नया साल मनाने के लिए अखिलेश यादव अपनी पत्‍नी डिंपल और तीनों बच्‍चों के साथ शनिवार को ही जोधपुर पहुंच गए थे। नए साल पर अखिलेश यादव ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा... पूरा पढ़ें

*नए साल के पहले सूरज के दीदार को संगम पर उमड़ी भारी भीड़*
संगम नगरी में नए साल का पहला सूरज हल्की बूंदाबांदी और बर्फीली हवाओं के बीच निकला। गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी पर भोर से ही लोग नये साल के पहले सूरज की पहली किरण का दीदार करने के लिए उत्सुक थे। सुबह के 6.30 बजे आसमान में बादल और फिजाओं हल्की धुंध सिमटी हुई थी और... पूरा पढ़ें

*इस अंदाज में किया नए साल का 'WELCOME'*
वर्ष 2017 के जाते हुए लम्हों को हर कोई अपने-अपने तरीके से यादगार बनाने में जुटा हुआ है। कानपुर रोड स्थित होटल रमाडा में 31 दिसंबर की रात लखनऊ वालों ने जम कर मस्ती की और 2017 के आखिरी लम्हों को अपने कैमरे में कैद करते नजर आए। हर कोई बीतते साल के हर लम्हे को जी लेना चाह रहा और... पूरा पढ़ें

UP: नए साल पर योगी के इस बड़े वादे सहित सुबह की पांच बड़ी खबरें Reviewed by Ravindra Nagar on January 01, 2018 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Dhanaoura Times © 2014 - 2015
Designed by RK TECHNOLOGIES

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.