बीच सड़क पर कपड़े बदल रहे थे पुलिसकर्मी, DCP की नजर पड़ी समझाया तो DCP को फटकार दे भगा दिया , 3 पुलिस कर्मी सस्पेंड..?..?..?*
Dhanaoura times news
*नई दिल्ली। सेट्रल दिल्ली में इलाके में रविवार को सरेराह कपड़े बदलना तीन पुलिसकर्मियों को महंगा पड़ गया। पीसीआर में तैनात तीनों पुलिसकर्मी ड्यूटी खत्म करने के बाद कपड़े बदल रहे थे।*
*दिल्ली पुलिस...!.!.!*
*इस दौरान सुबह-सुबह सैर पर निकले पुलिस उपायुक्त की नजर पुलिसकर्मियों पर पड़ गई। उन्होंने कपड़े बदलते हुए पुलिसकर्मियों को टोक दिया। पुलिसकर्मी सादे कपड़े में पुलिस उपायुक्त को पहचान नहीं सके। वो उन्हें आदमी समझ बैठे। उन्हें डीसीपी की सलाह नागवार गुजरी। लिहाजा उन्होंने पब्लिक समझ कर DCP को फटकार लगा दी। हालांकि उस समय तो डीसीपी वहां से चले गए। बाद में आनुशासनहीता के आरोप में तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।*
नहीं मानी थी DCP की बात
पीसीआर के डीसीपी नई दिल्ली इलाके में रहते हैं। वह गुरूवार को सुबह सैर के लिए निकले थे। उन्होंने सामान्य कपड़े पहन रखे थे। जैसे ही वो सुबह आठ बजे पंडारा रोड के पास पहुंचे, तो देखा कि वहां एक पीसीआर की गाड़ी खड़ी है। उसके पास ही सड़क पर उस पीसीआर में तैनात पुलिसकर्मी शिफ्ट खत्म होने के बाद सरेआम कपड़े बदल रहे हैं। यह अनुशासनहीनता अधिकारी से देखा नहीं गया। उन्होंने पुलिसकर्मियों से सड़क पर कपड़े बदलने का कारण पूछा और सुझाव दिया कि पुलिस परिसर या शौचालय में कपड़े क्यों नहीं बदलते।
फटकार दिया DCP को
पुलिसकर्मियों ने डीसीपी को नहीं पहचान पाए उल्टे, डीसीपी को ही अपने काम पर ध्यान देने को कह दिया। उधर, घटना के बाद डीसीपी पीसीआर गाड़ी का नंबर नोट कर वहां से चले गए। कार्यालय पहुंचने पर उन्होंने पीसीआर की टीम को वहां बुलाया। सड़क पर कपड़े बदल रहे पुलिसकर्मियों ने जब कार्यालय में अधिकारी को देखा, तो उनके होश उड़ गए। ज्ञात हो कि वर्दी गंदी होने के कारण कई पुलिसकर्मी सादे कपड़े में ड्यूटी स्थल पर पहुंचते हैं। जल्दबाजी में मौके पर ही कपड़े बदल लेते हैं जबकि उन्हें पुलिस बूथ, यातायात बूथ या पुलिस परिसर में कपड़े बदलने का निर्देश है।
बीच सड़क पर कपड़े बदल रहे थे पुलिसकर्मी, DCP की नजर पड़ी समझाया तो DCP को फटकार दे भगा दिया , 3 पुलिस कर्मी सस्पेंड..?..?..?*
Reviewed by Ravindra Nagar
on
January 08, 2018
Rating:

No comments: