ताजा ख़बरें

recent

उत्तर प्रदेश में ठंड तथा कोहरे का प्रकोप जारी, जनजीवन प्रभावित

Dhanaoura times news lucknow
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के साथ ही शीतलहरी के कारण उत्तर प्रदेश में ठंड तथा कोहरे का प्रकोप जारी है। कड़ाके की सर्दी से जिंदगी ठहर गई है। प्रदेश में अगले 24 घंटे के बारे में मौसम विभाग का अनुमान है कि हर जगह पर मौसम शुष्क रहेगा और कुछ जगहों पर घना कोहरा पड़ सकता है। 
प्रदेश में हाड़ कंपाती ठंड के कारण बीते 24 घंटे में 91 लोगों ने दम तोड़ दिया। कोहरे के कारण सड़क, रेल तथा हवाई यातायात प्रभावित हैं। ट्रेन 20 से 22 घंटा विलंब से चल रही हैं। अधिक विलंबित ट्रेन को कैंसिल भी कर दिया गया है। 
प्रदेश में ठंड के कारण सर्वाधिक 28 मौत बुंदेलखंड क्षेत्र में हुई है। सूबे में अधिकांश जगह पर रैनबसेरे न होने और अलाव न जलवाए जाने से मौत हुईं। पूर्वांचल में 22 और इलाहाबाद मंडल में 11 लोगों की मौत हुई है। कानपुर-उन्नाव-बाराबंकी-बलिया में चार-चार, बरेली-जौनपुर में तीन-तीन, फर्रुखाबाद में दो के साथ ही साथ आज सीतापुर, बस्ती, फैजाबाद, अम्बेडकरनगर, रायबरेली व ऊंचाहार में एक-एक व्यक्ति की मौत ठंड लगने से हो गई। 
घने कोहरे के चलते जनजीवन काफी अस्त व्यस्त हो गया है। इस कोहरे का सीधा असर रेल यातायात पर असर पड़ा है। आज सुबह लखनऊ की तरफ आने वाले कई ट्रेन कोहरे की वजह से कई घंटे लेट चल रही है। कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा दिया है।
दिल्ली होते हुए लखनऊ आने वाली 12 ट्रेन लेट चल रही हैं। इनमें कई ट्रेन एक घंटे से लेकर 17 घंटों तक लेट चल रही हैं। घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी में हो रही दिक्कतों की वजह से समय-समय पर ट्रेन को रद भी करना पड़ा रहा है। इन वजहों से रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्ग, बच्चों और सफर करने वाली महिला यात्रियों को हो रही है।
11124 ग्वालियर-वाराणसी मेल 11 घंटे लेट, 12558 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस नौ घंटा लेट, 19166 साबरमती एक्सप्रेस 17 घंटे लेट, 14853 मरुधर एक्सप्रेस 13 घंटे लेट, 15708 अमृतसर एक्सप्रेस 11 घंटे लेट, 15624 कामाख्या एक्सप्रेस दस घंटा लेट, 15903 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस छह घंटा लेट, 15002 देहरादून एक्सप्रेस सात घंटा लेट, 14854 मरुधर एक्सप्रेस 11 घंटे लेट, 12554 वैशाली एक्सप्रेस 13 घंटे, 12556 गोरखधाम एक्सप्रेस दस घंटे लेट तथा 14512 नौचंदी एक्सप्रेस पांच घंटा लेट चल रही है। 
ट्रेनों में कोहरे से राहत के लिए एक खास तरह का सुरक्षा उपकरण लगाया है, जो ट्रेनों की गति को बढ़ाने और कोहरे से होने वाली देरी को कम करेगा। यह उपकरण लेवल क्रासिंग और सिग्नल के बारे में लोको पायलट को अलर्ट करेगा। जब ड्राइवर को लगेगा कि कोई बाधा नहीं है, तो वे ट्रेन की स्पीड को बढ़ा सकते हैं, जिससे कोहरे की वजह से लेट चल रही ट्रेनों की स्थिति में सुधार आएगा
उत्तर प्रदेश में ठंड तथा कोहरे का प्रकोप जारी, जनजीवन प्रभावित Reviewed by Ravindra Nagar on January 07, 2018 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Dhanaoura Times © 2014 - 2015
Designed by RK TECHNOLOGIES

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.