भाई को बोलकर ट्रेन के बाथरूम गई लड़की...लेकिन फिर किया ऐसा काम..
Dhanaoura times news
*यह मामला नई दिल्ली का है जहां पटना राजधानी एक्सप्रेससे आ रही एक लड़की लापता हो गई वे अपने भाई अमित सक्सेना के साथ आ रही थी लेकिन वह लापता हो गई।*
*लड़की के भाई अमित ने इस मामले की कंप्लेंट पटना जंक्शन में मामला दर्ज करवाया है जीआरपी अधिकारी प्रमोद ने बताया कि मामला दर्ज करके कानपुर रेफर कर दिया गया है।*
लेकिन पुलिस अमित को बोल रही है कि कानपुर में जाकर तलाश करें पुलिस ने कहा कि हम कहां कहां चक्कर लगाते रहेंगे पुलिस अमित की मदद नहीं कर रही हैं थाना प्रभारी ने कहा यह मामला कानपुर का है
यह सब कानपुर पुलिस के हाथ मैं ही बनता है अमित और उसकी बहन बोगी नंबर 5 में ही सफर कर रहेे थे अमित दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी करते हैं .
3 महीने से उनकी बहन अमित के साथ रह रही थी उन्होंने बताया कानपुर स्टेशन पर पहुंचने के बाद मेरी बहन बाथरुम गई काफी देर बाद मैं बाथरूम के तरफ उसे देखने गया पर किसी भी बाथरूम में वह नहीं थी।
इसके बाद ट्रेन में मौजूद स्कॉट पार्टी को इसके बारे में जानकारी दी गई पर पुलिसवालों ने इलाहाबाद पर भी ढूंढा पर लड़की का कुछ पता नहीं चला।
भाई को बोलकर ट्रेन के बाथरूम गई लड़की...लेकिन फिर किया ऐसा काम..
Reviewed by Ravindra Nagar
on
January 07, 2018
Rating:

No comments: