सड़क हादसे में तीन लोग घायल दो हालत गंभीर किया रेफर
गजरौला-चांदपुर मार्ग पर ई-रिक्शा व बाइक की भिड़त में तीन लोग घायल। दो की हालत गम्भीर, किया रेफर।
थाना बछरायू क्षेत्र के गांव कुम्हारपुरा पेट्रोल पम्प के पास बछरायू की दिशा से आ रहे ई-रिक्शा चालक ने सवारियों को उतार कर जैसे ही ई-रिक्शा को बिना पीछे देखे वापस बछरायू की दिशा में मोड़ा तो गजरौला की दिशा से आ रही बाइक ई-रिक्शा से टकरा गई। जिससे बाइक सवार सोनू पुत्र अनवर व आदिल पुत्र खलील निवासी बछरायू सड़क पर जा गिरे। दूसरी तरफ ई-रिक्शा चालक अकिल पुत्र बाबू को भी गम्भीर चोट आयी। मौके पर भीड़ इक्टठा हो गयी व परिजन भी मौके पर पहुच गये। आनन-फानन में तीनों को धनौरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने बाइक सवार सोनू व ई-रिक्शा चालक अकिल की हालत को नाजुक देखते हुए दोनो को रेफर कर दिया। खबर लिखे जाने तक दोनो पक्षों में से किसी ने भी कोई कानूनी कार्यवाही नही की।
सड़क हादसे में तीन लोग घायल दो हालत गंभीर किया रेफर
Reviewed by Ravindra Nagar
on
January 08, 2018
Rating:

No comments: