वेंकुश मेरठ ने हरी सिंह गाजियाबाद को हर कर किया फ़ाइनल में प्रवेश
Dhanaoura times news
आज के मैच के हीरो रहे परविंदर 63 रनों की शान्दार पारी खेलकर मेन ऑफ दी मैच रहे सद्भावना उत्सव कमैटी ने उनको गिफ्ट देकर सम्मानित किया
नगर के रामलीला मैदान में चल रहा 15 दिवस्य सद्भावना उत्सव कप जो देश दुनिया को भाईचारे व् ऐकता का संदेश देता हे आज सद्भावना उत्सव कप में सभी सद्भावना उत्सव कमैटी के सदस्यों ने टॉस कराकर मैच शुरू किया
सद्भावना उत्सव कप में आय मेहमानो से अध्यक्ष गीतेश अग्रवाल व् सचिव सार्थक गर्ग ने सद्भावना उत्सव कप के दूसरे सेमी फ़ाइनल में टॉस की प्रकिर्या
कराइ
टॉस की प्रकिर्या होने के बाद टॉस मेरठ ने जीता और पहले बल्ले बाजी का फैसला लिया पहले बल्लेबाजी करते हुये मेरठ की और से परविंदर ने 63 रन अभिशेक 32 रन सचिन ने 24 रन बनाय 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 का स्कोर खड़ा किया
जबकि बोलिंग में गाजियाबाद ने अंकित ने 2 विकेट मुकेश ने 1 विकेट लिये
168 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गाजियाबाद शोरुआत में ही विकेट खो चुकी थी बाद में एक अच्छी पारी की शुरुआत करते हुये गाजियाबाद की और से उत्सव ने अच्छी बल्लेबाजी करते होये 30 रनों की शानदार बल्लेबाजी की वासिल पठान ने 20 रन की पारी खेली मात्र 18 ओवर में ही 114 रनों पर ही ऑल आउट हो गई और सेमि फ़ाइनल में ही फ़ाइनल से बहार होगई मेरठ ने अपनी बोलिंग सुमित कुंददू ने 4 विकेट मुकेश ने 2 विकेट लिये
इस मौके पर सद्भावना उत्सव समिति के अध्यक्ष गीतेश अग्रवाल, लक्की चौधरी, सार्थक गर्ग, यतींद्र कटारिया, अनिल अग्रवाल, सोनू अग्रवाल ,राहुल अग्रवाल,विजयपाल सैनी, कुसुमलता गोयल, सुधा शर्मा, प्रियांक अग्रवाल, सावन भटनागर, अनिल जैन, विनीत गर्ग, संजीव गर्ग, सुमित अग्रवाल, अवलोक मोहन, हर्ष भटनागर, वीरेश पाल, गोल्डी सैनी, सचिन आदि थे।
वेंकुश मेरठ ने हरी सिंह गाजियाबाद को हर कर किया फ़ाइनल में प्रवेश
Reviewed by Ravindra Nagar
on
January 08, 2018
Rating:

No comments: