अमरोहा पालिका बोर्ड की पहली बैठक संपन्न सात में छह प्रस्ताव पारित
Dhanaoura times news
अमरोहा अमरोहा की जनता ने पालिकाध्यक्षा के लिऐं मुझे वोट किया ओर मे स्वम इस दायत्व का निर्वाहन करुंगी।
यह बात आज यहां नगर पालिका परिषद की पहली बैठक के दौरान सदन को सम्बोधित करते हुऐ पालिकाध्यक्षा शशिजैन ने कही यह पहला अवसर था कि नवनिर्वाचित बोर्ड मे पालिकाध्यक्षा के पति अतुल जैन व महिला सभासदों के पति बेठक से बाहर थे इस अवसर पर सदन ने सात प्रस्ताव में से एक प्रस्ताव निरस्त करने के बाद शैष को सर्वसम्मति से पारित करते हुऐ बेठक की कार्यवाही शान्ती पूर्ण संपन्न हुई बेठक की कार्यवाही के दौरान सभासदो द्धारा सभा सद पति को बैठने की व्यवस्था की माँग किऐ जाने पर अधिशासी अधिकारी बिजेन्द्र सिंह पाल ने सदन को बताया की बोर्ड की बैठक नियम अनुसार होंगी
विवरण के अनुसार शनिवार को नगर पालिका सभागार में नवनिर्वाचित बोर्ड की पहली बैठक का आयोजन किया गया इस अवसर पर नियमानुसार बेठक का संचालन करते हुऐ अधिशासी अधिकारी बिजेन्द्र सिंह पाल द्वारा शहर के विकास से सम्बंधित एक अन्नय के अतिरिक्त सात प्रस्ताव बोर्ड के समक्ष पटल पर परस्तुत किऐ जिस मे कि क्रम संख्या तीन पर अंकित पालिका भवन पुनह निर्माण से सम्बंधित का सभासदों के द्धारा विरोध किऐ जाने के पशचात कार्यवाही से हटाऐ जाने के पश्चात शेष सभी प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किये गए
इस अवसर पर बोर्ड में उपस्थित सभा सदो ने पालिका अध्यक्ष से सभा सद पति व पालिकाध्यक्ष पति को बोर्ड में बैठने की माँग की जिसको अधिशासी अधिकारी बिजेन्द्र सिंह पाल ने अस्वीकार करते हुऐ कहा कि बोर्ड की बैठकों को नियमानुसार ही आयोजित किया जायेगा।
ये भी हुआ.......
पालिका बोर्ड की बेठक की समाप्ति के बाद नगर पालिका प्रांगण मे अफरातफरी का माहोल उस समय हुआ जब सभासदों ने अपने एक साथी सभासद के द्धारा पालिका बेठक मे सभासदों द्धारा निरस्त कराऐ गये प्रस्ताव का पक्ष करने को लेकर आलोचना करते हुऐ सभासद के प्रति नाराज़गी का प्रदर्शन करते देख उक्त सभासद वहां से खिसक लिया सूत्रों ने बताया उक्त प्रकरण को लेकर सभासद कोतवाली भी पहुंच गया पूर्व पालिकाध्यक्षा अतुल जैन भी पहुंचे कोतवाली
अभी इस मामले का पटाक्षेप भी नही हुआ कि एक भाजपा नेता द्धारा पालिका के जलकल अभियंता भीमराव अशोक के साथ आपत्तिजनक बर्ताव करते हुऐ अपशब्द कहने का एक दूसरा मामला प्रकाश मे आया जिसको लेकर जलकल अभियंता व पालिका के अधिशासी अधिकारी बिजेन्द्र सिंह पाल के बीच गहन मंत्रणा हुई आगे की कार्यवाही को लेकर सहमति नहीं बनने पर पीडित अभियंता ने बताया कि सोमवार तक पालिका प्रशासन द्धारा मामले का हल नहीं निकाला गया तो वह व उनके साथी पालिका कर्मचारी जलापूर्ति बाधित करदेंगे,
अमरोहा पालिका बोर्ड की पहली बैठक संपन्न सात में छह प्रस्ताव पारित
Reviewed by Ravindra Nagar
on
January 06, 2018
Rating:

No comments: