अल्पसंख्यक परिवारों के लिये बेटी शादी अनुदान योजना फिर शुरू
Dhanaoura times news lucknow
गरीब अल्पसंख्यक परिवारों की बेटियों की शादी अनुदान योजना एक बार फिर शुरू होने जा रही है। अनुपूरक बजट में पैसा मिलने से यह योजना फिर से जीवित हो गई है। विभाग ने इस योजना पर काम शुरू कर दिया है। जल्द ही जिलों में इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे।
दरअसल, प्रदेश सरकार ने सामूहिक विवाह योजना के कारण अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में संचालित बेटी शादी अनुदान योजना में बजट नहीं दिया था। इस कारण यह योजना बंद हो गई थी। इस योजना में गरीब परिवारों की बेटियों को शादी के लिए 20 हजार रुपये का अनुदान दिया जाता है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने समाज कल्याण द्वारा संचालित सामूहिक विवाह योजना के साथ ही अल्पसंख्यक कल्याण द्वारा जारी शादी अनुदान योजना भी साथ चलाने का निर्णय लिया है।
सरकार ने अनुपूरक अनुदान मांगों में इस योजना के लिए 74 करोड़ रुपये दिए हैं। ऐसे में यह योजना फिर शुरू हो गई है। धन आने के बाद अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग अब इस योजना का जिलेवार लक्ष्य तय करने जा रहा है। इसमें गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिए 20 हजार रुपये दिए जाएंगे, जो सीधे खाते में ट्रांसफर किया जाएगा
अल्पसंख्यक परिवारों के लिये बेटी शादी अनुदान योजना फिर शुरू
Reviewed by Ravindra Nagar
on
January 01, 2018
Rating:

No comments: