वेंकुश मेरठ ने 59 रनों से मैच जीत कर रुड़की को किया बहार
नगर के रामलीला मैदान में चल रहा 15 दिवस्य सद्भावना उत्सव कप जो देश दुनिया को भाई चारे व् ऐकता का संदेश देता हे
सद्भावना उत्सव कप के अध्यक्ष गीतेश अग्रवाल व् सचिव सार्थक गर्ग ने सुबह सद्भावना उत्सव कप में टॉस उछालकर आज के दिन व् मैच की शुरुआत की
वेंकुश मेरठ ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की जिसमे उन्होंने 20 ओवर में 231 रनों का स्कोर कड़ा किया जिसमे सचिन ने 73 सुमित ने 69 बदल ने 47 रनों की पारी खेली रूड़की ने बोलिंग में नयन ने 2 विकेट अमान ने 1 विकेट जिशान ने 1 विकेट लिया रुड़की की बेटिंग में एक और खड़े खिलाडी विमल ने शानदार 75 रनों की पारी खेली मगर विलल का किसी खिलाडी ने साथ नही दिया अनमोल ने 36 व् राजा 18 ही रन बना पाय आखिर में पूरी टीम 18 ओवर में 172 रनों पर ही ढेर होगई जिसमे मेरठ के बोलरों ने अपनी अच्छी बोलिंग मुआयना दिखाते हुए अमित पोल ने 3 विकेट लिये संजीव ने 3 विकेट लिये सुमित कुन्ददू ने 2 विकेट लिये आज के मेन ऑफ दा मैच रहे सुमित कुन्ददू 69 रनों की पारी खेल कर दो विकेट लिये
इस मौके पर सद्भावना उत्सव समिति के अध्यक्ष गीतेश अग्रवाल, लक्की चौधरी, सार्थक गर्ग, यतींद्र कटारिया, अनिल अग्रवाल, सोनू अग्रवाल ,राहुल अग्रवाल,विजयपाल सैनी, कुसुमलता गोयल, सुधा शर्मा, प्रियांक अग्रवाल, सावन भटनागर, अनिल जैन, विनीत गर्ग, संजीव गर्ग, सुमित अग्रवाल, अवलोक मोहन, हर्ष भटनागर, वीरेश पाल, गोल्डी सैनी, सचिन आदि थे।
सद्भावना उत्सव कप के अध्यक्ष गीतेश अग्रवाल व् सचिव सार्थक गर्ग ने सुबह सद्भावना उत्सव कप में टॉस उछालकर आज के दिन व् मैच की शुरुआत की
वेंकुश मेरठ ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की जिसमे उन्होंने 20 ओवर में 231 रनों का स्कोर कड़ा किया जिसमे सचिन ने 73 सुमित ने 69 बदल ने 47 रनों की पारी खेली रूड़की ने बोलिंग में नयन ने 2 विकेट अमान ने 1 विकेट जिशान ने 1 विकेट लिया रुड़की की बेटिंग में एक और खड़े खिलाडी विमल ने शानदार 75 रनों की पारी खेली मगर विलल का किसी खिलाडी ने साथ नही दिया अनमोल ने 36 व् राजा 18 ही रन बना पाय आखिर में पूरी टीम 18 ओवर में 172 रनों पर ही ढेर होगई जिसमे मेरठ के बोलरों ने अपनी अच्छी बोलिंग मुआयना दिखाते हुए अमित पोल ने 3 विकेट लिये संजीव ने 3 विकेट लिये सुमित कुन्ददू ने 2 विकेट लिये आज के मेन ऑफ दा मैच रहे सुमित कुन्ददू 69 रनों की पारी खेल कर दो विकेट लिये
इस मौके पर सद्भावना उत्सव समिति के अध्यक्ष गीतेश अग्रवाल, लक्की चौधरी, सार्थक गर्ग, यतींद्र कटारिया, अनिल अग्रवाल, सोनू अग्रवाल ,राहुल अग्रवाल,विजयपाल सैनी, कुसुमलता गोयल, सुधा शर्मा, प्रियांक अग्रवाल, सावन भटनागर, अनिल जैन, विनीत गर्ग, संजीव गर्ग, सुमित अग्रवाल, अवलोक मोहन, हर्ष भटनागर, वीरेश पाल, गोल्डी सैनी, सचिन आदि थे।
वेंकुश मेरठ ने 59 रनों से मैच जीत कर रुड़की को किया बहार
Reviewed by Ravindra Nagar
on
January 01, 2018
Rating:

No comments: