ताजा ख़बरें

recent

लखनऊ के केजीएमयू में फिर लापरवाही रात भर तड़पता रहा दो साल का बच्चा

Dhanaoura times news Lucknow
केजीएमयू के बाल रोग विभाग में दिमागी बुखार से पीड़ित दो साल के बच्चे की रेजिडेंट डॉक्टरों की लापरवाही से हालत गंभीर हो गई। परिजनों का आरोप है कि बच्चे की हालत ऑपरेशन के बाद ज्यादा खराब हो गई थी।
ड्रेनेज पाइप ब्लॉक हो गया था और उसे सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी। रात में रेजिडेंट डॉक्टरों से बताया गया, लेकिन किसी ने भी सुध नहीं ली। सुबह डॉक्टरों ने देखा तब तक उसकी हालत बहुत ज्यादा बिगड़ चुकी थी। श्रवस्ती निवासी दो साल के रिजवान को बुखार और पेट में दर्द की शिकायत के साथ भर्ती कराया गया था।
बच्चे के पिता नूर हसन ने बताया कि डॉक्टर ने बताया था कि उसे दिमागी बुखार है और फेफड़ों में इंफेक्शन हो गया है, ऑपरेशन करना पड़ेगा। शनिवार को ऑपरेशन के बाद उसे ड्रेन पाइप लगा दिया गया। बच्चे को दिन भर बुखार रहा, देर रात उसका ड्रेन पाइप ब्लॉक हो गया। गंदा फ्लूड बाहर नहीं निकल रहा था, वहीं बच्चे का बुखार भी तेज हो गया।
नूर हसन ने बताया कि बच्चा हाथ-पैर चला रहा था, सांस भी नहीं ले पा रहा था। हालत देखने के बाद वो रेजिडेंट डॉक्टरों को बुलाने के लिए गए और बच्चे की हालत बताई, लेकिन उन्होंने एक भी नहीं सुनी। एक रेजिडेंट ने दूसरे के पास भेज दिया। जिसके बाद वह थक हारकर बैठ गया। वहीं रेजिडेंट डॉक्टर ने कहा कि यहां वेंटीलेटर की सुविधा नहीं है तुम ले आओ तो हम लगा देंगे।
 सुबह होने के बाद राउंड पर आए डॉक्टर ने बच्चे के मुंह पर एम्बु बैग लगा दिया। जिसके बाद बच्चे ने सांस लेना शुरू कर दिया है। नूर हसन के अनुसार रात भर किसी ने भी बच्चे को नहीं देखा।
 केजीएमयू के सीएमएस डॉ. एसएन शंखवार कहते हैं, मामला संज्ञान में ले लिया गया है। बच्चे की हर संभव मदद की जाएगी। इलाज में जिसने भी लापरवाही की है उसे सख्ती से देखा जाएगा।
लखनऊ के केजीएमयू में फिर लापरवाही रात भर तड़पता रहा दो साल का बच्चा Reviewed by Ravindra Nagar on December 11, 2017 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Dhanaoura Times © 2014 - 2015
Designed by RK TECHNOLOGIES

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.