लखनऊ के जानकीपुरम मे बदमाशों ने सिपाही को पटका तो गुस्साए पुलिसकर्मी ने मारी गोली
Dhanaoura times news Lucknow
लखनऊ के जानकीपुरम गार्डन में रविवार देर रात बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़ हो गई। दो बदमाशों को देखकर बाइक से गश्त कर रहे सिपाही रामनरेश व विश्वनाथ ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, दोनों बदमाश चोरी करके जा रहे थे। खुद को घिरता देख बदमाश अरविंद ने सिपाही रामनरेश पर फायर झोंक दिया।
घटना में रामनरेश के जैकेट को छूते हुए गोली निकल गई। इस पर बदमाश ने सिपाही रामनरेश को उठाकर पटक दिया, घटना से आक्रोशित सिपाही ने बदमाश अरविंद को गोली मार दी। इसके बाद साथी सिपाही विश्वनाथ के साथ मिलकर जख्मी अरविंद को पकड़कर अस्पताल में भर्ती करवाया।
अरविंद का एक साथी शफीक खान भाग निकला। दोनों बदमाश पहाड़पुर गुडंबा के रहने वाले हैं। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है।
लखनऊ के जानकीपुरम मे बदमाशों ने सिपाही को पटका तो गुस्साए पुलिसकर्मी ने मारी गोली
Reviewed by Ravindra Nagar
on
December 11, 2017
Rating:

No comments: