ताजा ख़बरें

recent

भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक अजीत पाल ने शपथ ली | लखनऊ

Dhanaoura times news lucknow
भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक अजीत पाल ने आज विधान भवन में पद तथा गोपनियता की शपथ ली। अजीत पाल ने अपने पिता मथुरा पाल के निधन के बाद रिक्त सिकंदरा विधानसभा के उप चुनाव में जीत दर्ज की। 
कानपुर देहात की सिकंदरा विधानसभा के उप चुनाव में जीत दर्ज करने वाले भारतीय जनता पार्टी के विधायक अजीत पाल को आज उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने विधान भवन में अपने कक्ष में पद तथा गोपनीयता की शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित विधायक अजीत पाल ने विधानसभा अध्यक्ष के कार्यालय कक्ष में शपथ ली।
कानपुर के सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की मतगणना में 73325 मत पाने वाले भाजपा प्रत्याशी अजीत पाल ने सपा की उम्मीदवार सीमा सचान को 11870 मतों के अंतर से पराजित कर अपने पिता मथुरा पाल की विरासत बरकरार रखी। सिकंदरा से भाजपा विधायक मथुरा पाल के निधन के बाद से यह सीट रिक्त थी। इस उपचुनाव में भाजपा, सपा और कांग्रेस समेत कुल 11 प्रत्याशी मैदान में थे। समाजवादी पार्टी से सीमा सचान फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में भी पार्टी प्रत्याशी थीं।
कांग्रेस ने तब निर्दलीय चुनाव लडऩे वाले प्रभाकर पांडेय को प्रत्याशी बनाया था। बीते रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच माती स्टेडियम में हुई मतगणना में भाजपा के अजीत पाल ने जहां 73325 मत हासिल किए, वहीं सपा प्रत्याशी सीमा सचान को 61455 मत पाने के बाद दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़कर 6381 मत पाने वाले प्रभाकर पांडेय ने कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर 19,090 मत हसिल किए लेकिन, अपनी जमानत बचाने में कामयाब नहीं हो सके। सिकंदरा के उप चुनाव में 321975 मतदाताओं में केवल 163347 ने मताधिकार का प्रयोग किया था।
भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक अजीत पाल ने शपथ ली | लखनऊ Reviewed by Ravindra Nagar on December 29, 2017 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Dhanaoura Times © 2014 - 2015
Designed by RK TECHNOLOGIES

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.