दुल्हनों को दिया जाएगा मोबाइल फोन,सीएम योगी की नई योजना
Dhanaoura times news Lucknow sheeba Khan
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की महत्वाकांक्षी सामूहिक विवाह योजना के तहत अब शादी करने वाली युवतियों को तीन हजार रुपये का मोबाइल फोन भी मिलेगा। इसके अलावा योजना के तहत शादी के लिए पात्र कन्या के नाम 35 हजार रुपये जारी होंगे। हालांकि, इसमें से कन्या को सिर्फ 20 हजार रुपये मिलेंगे। यह राशि नकद की बजाय लाभार्थी के खाते में सीधे जाएगी।
इसके अलावा 10 हजार रुपये में कन्या के लिए कपड़ा, चांदी के पायल, बिछिया व सात बर्तन की खरीद होगी। प्रति जोड़ा पांच हजार रुपये घराती व बराती के भोजन पर खर्च होंगे। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कम से कम दस जोड़े होने अनिवार्य हैं। जिला प्रशासन ने 20 से 30 जनवरी के बीच 100 जोड़ों के सामूहिक विवाह का लक्ष्य रखा है।
सामूहिक विवाह योजना की अब तक की तैयारियों की प्रभारी डीएम व एडीएम वित्त एवं राजस्व मनोज कुमार राय ने समीक्षा की। समीक्षा में शादी की तिथि तय नहीं हो सकी, लेकिन एडीएम वित्त-राजस्व ने शुक्रवार से नगर निगम के सभी जोनल कार्यालय, नगर पंचायत गंगापुर व पालिका परिषद रामनगर कार्यालय में तथा सभी ब्लाकों में आवेदन लेने का आदेश जारी किया। दूसरी तरफ वेलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को 30 संवासिनियों की शादी की भी तैयारी चल रही है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी आरके यादव ने बताया, जरूरतमंदों को सामूहिक शादी अनुदान योजना से लाभान्वित करने की तैयारी है। शासन ने 476 लोगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य तय किया है। इसके लिए शासन से एक करोड़ 66 लाख 60 हजार रुपये मिले हैं। आवेदन आ जाने के बाद शादी की तिथि पर अंतिम निर्णय होगा।
शासन के निर्देश के तहत सामूहिक विवाह में विधवा व दिव्यांग को प्राथमिकता दी जाएगी। तलाकशुदा मामले में शादी की अनुदान राशि 25 हजार रुपये होगी, लेकिन सामान क्रय पर सिर्फ पांच हजार रुपये खर्च होंगे। पांच हजार रुपये बराती और घराती के स्वागत व खाने पर खर्च होंगे। शादी कार्यक्रम नगरीय निकाय, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत व सामाजिक संगठन के सहयोग से होगा। आवेदन देने वाले बीपीएल व जरूरतमंदों का निर्धारण डीएम व सीडीओ की अध्यक्षता में गठित कमेटी करेगी। लड़की-लड़के की न्यूनतम आयु क्रमश: 18 व 21 वर्ष होनी चाहिए
दुल्हनों को दिया जाएगा मोबाइल फोन,सीएम योगी की नई योजना
Reviewed by Ravindra Nagar
on
December 15, 2017
Rating:

No comments: