भारत ने रच दिया इतिहास, होगा सातवां देश जहां चलेगी चालक रहित मेट्रो ट्रेन
Dhanaoura times news
नोएडा से दक्षिणी दिल्ली को जोड़नेवाली मेट्रो की मजेंटा लाइन का सोमवार दोपहर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे। इसी के साथ भारत ऐसा सातवां देश होगा, जहां इस चालक रहित ट्रेन की शुरुआत आज से होने जा रही है।
यह इत्तेफाक ही है कि इससे पहले 25 दिसंबर, 2002 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी ने 7.45 किलोमीटर की पहली मेट्रो लाइन (शाहदरा से तीस हजारी) के परिचालन को हरी झंडी दिखाई थी।
इसी कड़ी में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजेंटा लाइन को हरी झंडी दिखाने के बाद मेट्रो का सफर 230.81 किलोमीटर का हो जाएगा।
यह एतिहासिक लम्हा होगा कि जब नोएडा से दक्षिणी दिल्ली चालक रहित ट्रेन का परिचालन होगा। इस ट्रेन में ट्रेन का चलना, रुकना, स्पीड पकड़ना, ब्रेक लगाना, दरवाजों का खुलना और बंद होना, साथ ही इमरजेंसी हालात को कंट्रोल करना आटोमैटिक (स्वतः) होगा। ट्रेन के फ्रंट में कैमरा होगा, जो ट्रेन के आगे की पूरी तस्वीर लाइव कंट्रोल रूम में दिखाएग। इससे ट्रेन डिरेल नहीं होगी।
चालक रहित ट्रेन एक तरह से कम्यूनिकेशन बेस्ड ट्रेन कंट्रोल सिस्टम होता है। इसके तहत ट्रैक पर चलने वाली सभी ट्रेनों के साथ कंट्रोल रूम से डिजिटल रेडियो कम्यूनिकेशन होता है। इसमें सभी चीजें एक-दूसरे से जुड़ी होती हैं।
दिल्ली मेट्रो के तहत चलने वाली चालक रहित सभी ट्रेनें 6 कोच होंगे और ड्राइवरलेस ऑपरेशन तकनीकी (सीबीटीसी) से लैस होंगे। इन ट्रेनों में चालक रहित केबिन नहीं होगा। ट्रेन के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की लाइव स्ट्रीमिंग कंट्रोल रूम में होगी।
यहां पर बता दें कि मेट्रो तीन फेज में नेेटवर्क का विस्तार दिल्ली से निकलकर एनसीआर के 5 शहरों में पहुंच गया है। इस दौरान मेट्रो के यात्रियों की संख्या रोज 26 लाख पहुंच गई है। मेट्रो रोज तीन हजार ट्रिप लगाकर यात्रियों को समय पर पहुंचाती है। हालांकि छह माह में दो बार किराया बढ़ाने के चलते इससे यात्रियों की संख्या कम हुई। रोज करीब तीन लाख यात्री घट गए हैं।
भारत ने रच दिया इतिहास, होगा सातवां देश जहां चलेगी चालक रहित मेट्रो ट्रेन
Reviewed by Ravindra Nagar
on
December 26, 2017
Rating:

No comments: