एटीएस को मिली 85 शातिर अपराधियों को पकडऩे में कामयाबी | लखनऊ
Dhanaoura times news lucknow
एटीएस के लिए आतंकियों व संगठित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर वर्ष 2017 संतोषजनक रहा। इस वर्ष आतंकी सैफुल्लाह को मुठभेड़ में मार गिराने के साथ ही एटीएस ने 85 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। एटीएस ने आठ मार्च को कानपुर निवासी आतंकी सैफुल्लाह को लखनऊ काकोरी थानाक्षेत्र अंतर्गत हाजी कालोनी में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था। सैफुल्लाह के पास से पुलिस ने आठ पिस्टल, वॉकीटॉकी, आइएसआइएस का बैनर व साहित्य, गन पाउडर, पासपोर्ट व अन्य सामान बरामद हुआ था।
- बांग्लादेशी आतंकी संगठन अंसारुल बंग्ला टीम सदस्य अब्दुल्ला अल मामून को किया गिरफ्तार।
- उप्र व गुजरात एटीएस की संयुक्त टीम ने टाडा के आरोपित कदीर अहमद को बिजनौर से पकड़ा।
- एटीएस के स्पेशल पुलिस आपरेशन्स टीम (स्पॉट) का हुआ गठन। 694 पदों को मिली स्वीकृति।
- एटीएस ने आइएसआइएस के पांच आतंकियों व कई एजेंट को गिरफ्तार कर कार्रवाई की। एटीएस ने 17 जुलाई को लश्कर-ए-तैय्यबा के आतंकी सलीम को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई। आइजी एटीएस असीम अरुण ने बताया कि बब्बर खालसा के सक्रिय सदस्यों पर नकेल कसे जाने के साथ ही एटीएस ने अवैध टेलीफोन एक्सचेंज संचालित करने वाले गिरोह के 27 आरोपितों को पकड़ा गया व सेना में फर्जी दस्तावेजों के जरिए नेपाली युवकों की भर्ती कराने वाले गिरोह का राजफाश किया गया। आइजी ने कहा कि आतंकी गतिविधियों की चुनौतियां गंभीर हैं। जिनसे निपटने के लिए सरकार एटीएस को और सुदृढ़ व अत्याधुनिक संसाधनों से लैस कर रही है।
एटीएस को मिली 85 शातिर अपराधियों को पकडऩे में कामयाबी | लखनऊ
Reviewed by Ravindra Nagar
on
December 31, 2017
Rating:

No comments: