मेरठ में पकड़े गए 25 करोड़ की पुरानी करेंसी मामले में उलझते दिखे 13 हवाला व्यापारी | मेरठ
Dhanaoura times news
नोटबंदी के साल भर बाद मेरठ में पकड़े गए 25 करोड़ के पुराने नोटों के मामले में आयकर विभाग ने जांच शुरू कर दी है। बिल्डर संजीव मित्तल के जिस ऑफिस से 25 करोड़ की पुरानी करंसी पकड़ी गई है, वहां से पुलिस के हाथ कुछ फाइलें भी लगी हैं। इन फाइलों में 13 व्यापारियों के नाम मिले हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह पैसा संजीव मित्तल समेत 13 लोगों का है, जो उन्होंने हवाला कारोबार के जरिये कमाए थे, लेकिन नोटबंदी के बाद उन्हें बदलने का मौका नहीं मिल सका। एसएसपी मेरठ मंजिल सैनी ने बताया कि संबंधित सभी दस्तावेज पुलिस ने आयकर विभाग को सौंप दिए हैं। आयकर विभाग पूरे मामले की जांच करेगा। पुलिस इस पूरे प्रकरण में कोर्ट में चालानी रिपोर्ट पेश करेगी।
आयकर विभाग के सूत्रों की मानें तो फाइलों की जांच में यह भी साबित हो गया है कि सभी व्यापारी हवाला कारोबार से जुड़े हुए हैं। इन फाइलों में मुंबई, दिल्ली और नोएडा के कुछ व्यापारियों के नाम दर्ज हैं, जो संजीव मित्तल के साथ हवाला कारोबार से जुड़े हुए थे। मामले में आयकर विभाग जल्द ही मेरठ के अन्य व्यापारियों से भी पूछताछ करेगा।
एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि नोटबंदी के बाद रकम रखना अपराध तो है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट की रूलिंग के अनुसार एफआइआर दर्ज नहीं की जा सकती। केवल धारा 5/7 के तहत कोर्ट में चालानी रिपोर्ट पेश करेंगे। अदालत ही निर्णय लेगी कि संजीव मित्तल और अन्य आरोपियों पर क्या कार्रवाई होगी।
पुलिस की मानें तो धारा 5/7 के तहत चालानी रिपोर्ट पर सुनवाई होती है तो संजीव मित्तल पर सरकारी खजाने में पांच गुना पैसा जमा करना होगा। यानी कोर्ट 125 करोड़ तक का संजीव मित्तल पर जुर्माना कर सकता है।
कंकरखेड़ा थाना पुलिस ने राजकमल एन्क्लेव में रहने वाले संजीव मित्तल के यहां से पुरानी करंसी के 25 करोड़ रुपये बरामद किए थे। 1000 और 500 के इन पुराने नोटों के साथ राजनगर पालमपुर दिल्ली निवासी नरेश अग्रवाल, ब्रह्मïपुरी मेरठ निवासी विनोद शर्मा, बृजविहार कॉलोनी परतापुर निवासी अरुण कुमार को भी हिरासत में लिया था। तीनों से अभी भी पूछताछ हो रही है।
मेरठ में पकड़े गए 25 करोड़ की पुरानी करेंसी मामले में उलझते दिखे 13 हवाला व्यापारी | मेरठ
Reviewed by Ravindra Nagar
on
December 31, 2017
Rating:

No comments: