आरुष स्पोर्ट एकेडमी ने टॉस हारकर 26 रनों से जीता मैच
Dhanaoura times news
नगर के रामलीला मैदान में चल रहा 15 दिवस्य सद्भावना उत्सव कप जो देश दुनिया को भाई चारे व् ऐकता का संदेश देता हे
सद्भावना उत्सव कप के अध्यक्ष गीतेश अग्रवाल व् सचिव सार्थक गर्ग ने सुबह सद्भावना उत्सव कप में पूर्व सांसद देवेन्द्र नागपाल व् मोजुदा चेयरमैन अंशु नागपाल से टॉस उछालवाकर आज के दिन व् मैच की शुरुआत की सद्भावना उत्सव कमैटी के सभी सदस्यों ने पूर्व सांसद देवेंद्र नागपाल व् गजरौला की नर निवाचित चेयरमैन अंशु नागपाल का प्रस्तुति व् शॉल उढ़ाकर सम्मान से स्वागत किया पूर्व सांसद देवेंद्र नागपाल ने धनौरा की जनता से कहा की में आने वाले लोकसभा के चुनाव मे चुनाव लड़ूंगा
ऐली गेटर एकेडमी मेरठ ने टॉस जीता और पहले बोलिंग का फैसला लिया आरुष स्पोर्ट रिवाड़ी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 166 रन बनाय जिसमे मोहित डोंगरा ने 36 रन पारस ने 23 रन सौरभ ने 19 वही बोलिंग में ऐली गेटर मेरठ के जावेद ने 2 विकेट प्रथम ने 2 विकेट सचिन ने 2 विकेट लिये
ऐली गेटर मेरठ ने अपनी बल्लेबाजी में जियादा दम न दिखाते हुये 19.1 ओवर में 141 रन पर ही पूरी टीम ऑल आउट होगई जिसमे सचिन ने 36 विशाल ने 31 रन जावेद ने 25 रन बनाय आरुष स्पोर्ट रिवाड़ी की बोलिंग नितिन 4 विकेट गगन 2 विकेट पारस 2 विकेट लीये आज मेन ऑफ दा मैच रहे आरुष स्पोर्ट रिवाड़ी के नितिन जिन्होंने 4 विकेट लिये
इस मौके पर सद्भावना उत्सव समिति के अध्यक्ष गीतेश अग्रवाल, लक्की चौधरी, सार्थक गर्ग, यतींद्र कटारिया, अनिल अग्रवाल, सोनू अग्रवाल ,राहुल अग्रवाल,विजयपाल सैनी, कुसुमलता गोयल, सुधा शर्मा, प्रियांक अग्रवाल, सावन भटनागर, अनिल जैन, विनीत गर्ग, संजीव गर्ग, सुमित अग्रवाल, अवलोक मोहन, हर्ष भटनागर, वीरेश पाल, गोल्डी सैनी, सचिन आदि थे।
नगर के रामलीला मैदान में चल रहा 15 दिवस्य सद्भावना उत्सव कप जो देश दुनिया को भाई चारे व् ऐकता का संदेश देता हे
सद्भावना उत्सव कप के अध्यक्ष गीतेश अग्रवाल व् सचिव सार्थक गर्ग ने सुबह सद्भावना उत्सव कप में पूर्व सांसद देवेन्द्र नागपाल व् मोजुदा चेयरमैन अंशु नागपाल से टॉस उछालवाकर आज के दिन व् मैच की शुरुआत की सद्भावना उत्सव कमैटी के सभी सदस्यों ने पूर्व सांसद देवेंद्र नागपाल व् गजरौला की नर निवाचित चेयरमैन अंशु नागपाल का प्रस्तुति व् शॉल उढ़ाकर सम्मान से स्वागत किया पूर्व सांसद देवेंद्र नागपाल ने धनौरा की जनता से कहा की में आने वाले लोकसभा के चुनाव मे चुनाव लड़ूंगा
ऐली गेटर एकेडमी मेरठ ने टॉस जीता और पहले बोलिंग का फैसला लिया आरुष स्पोर्ट रिवाड़ी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 166 रन बनाय जिसमे मोहित डोंगरा ने 36 रन पारस ने 23 रन सौरभ ने 19 वही बोलिंग में ऐली गेटर मेरठ के जावेद ने 2 विकेट प्रथम ने 2 विकेट सचिन ने 2 विकेट लिये
ऐली गेटर मेरठ ने अपनी बल्लेबाजी में जियादा दम न दिखाते हुये 19.1 ओवर में 141 रन पर ही पूरी टीम ऑल आउट होगई जिसमे सचिन ने 36 विशाल ने 31 रन जावेद ने 25 रन बनाय आरुष स्पोर्ट रिवाड़ी की बोलिंग नितिन 4 विकेट गगन 2 विकेट पारस 2 विकेट लीये आज मेन ऑफ दा मैच रहे आरुष स्पोर्ट रिवाड़ी के नितिन जिन्होंने 4 विकेट लिये
इस मौके पर सद्भावना उत्सव समिति के अध्यक्ष गीतेश अग्रवाल, लक्की चौधरी, सार्थक गर्ग, यतींद्र कटारिया, अनिल अग्रवाल, सोनू अग्रवाल ,राहुल अग्रवाल,विजयपाल सैनी, कुसुमलता गोयल, सुधा शर्मा, प्रियांक अग्रवाल, सावन भटनागर, अनिल जैन, विनीत गर्ग, संजीव गर्ग, सुमित अग्रवाल, अवलोक मोहन, हर्ष भटनागर, वीरेश पाल, गोल्डी सैनी, सचिन आदि थे।
आरुष स्पोर्ट एकेडमी ने टॉस हारकर 26 रनों से जीता मैच
Reviewed by Ravindra Nagar
on
December 29, 2017
Rating:

No comments: