ताजा ख़बरें

recent

टी0बी0 जैसी खतरनाक बीमारी के संबंध में लोगों को किया जागरूक



Dhanaoura times news
गजरौला 29  दिसम्बर -* आज दिन शुक्रवार को गजरौला नगर में नारायण जन कल्याण वैलफेयर सोसायटी द्वारा एक बैठक सोसायटी के कैम्प कार्यालय पर आयोजित की गई। जिसमें टी0बी0 जागरूकता को और अधिक मजबूत एवं सफल बनाने के संबंध में सविस्तार चर्चा की गई।
इस मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए संस्थापक डॉक्टर उत्तम सिंह प्रजापति ने कहा कि गजरौला औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण यहां पर क्षय रोग का प्रकोप ज्यादा है। इसलिए हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती हैं कि समय से अपने स्वास्थ्य का चेकअप कराये, यदि दो सप्ताह से अधिक खांसी है तो अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र जाकर अपने मलगम की जांच अवश्य कराये। यदि जांच धनात्मक आये तो टी0बी0 रोग की डाट्स दवाई को नियमित छह: से आठ माह तक लें। क्षय रोग को नियंत्रित करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति का जागरूक होनि अति आवश्यक हैं। टी0बी0 जागरूकता मुहिम का उददेश्य है कि सभी जागरूक हो किसी को भी टी0बी0 रोग न हो। जिन्हें टी0बी0 जैसी खतरनाक बीमारी हैं उनका संस्था कर्मी बीमा करायेंगे। क्षयरोगियों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर उन्हें पोष्टिक आहार की व्यवस्था  सांसद, विधायक एवं मंत्री आदि से व्यवस्था कराई जायेगी। क्योंकि मानव जीवन में आये है तो नर सेवा करनी चाहिए। सभी निरोगी हो, स्वस्थ्य हो ऐसी कामना प्रतिदिन ईश्वर से करनी चाहिए।
इस दौरान बैठक में अजब सिंह नागर, राजपाल सैनी, धुरेन्दर नागर, मदन कुमार, राजवीर सिंह, अंकुर, सचिन सैनी, अजय कुमार, रितिक, चन्द्रपाल सिंह, कासिव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

टी0बी0 जैसी खतरनाक बीमारी के संबंध में लोगों को किया जागरूक Reviewed by Ravindra Nagar on December 29, 2017 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Dhanaoura Times © 2014 - 2015
Designed by RK TECHNOLOGIES

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.