विध्या ग्रुप जैन दिल्ली ने की सबसे बड़ी जीत हासिल 220 रनों से जीता मैच
Dhanaoura times news
नगर के रामलीला मैदान में चल रहा 15 दिवस्य सद्भावना उत्सव कप जो देश दुनिया को भाई चारे व् ऐकता का संदेश देता हे
सद्भावना उत्सव कप के अध्यक्ष गीतेश अग्रवाल व् सचिव सार्थक गर्ग ने सुबह सद्भावना उत्सव कप में पूर्व विधायक के बेटे कपिल चंद्रा से टॉस उछालवाकर आज के दिन व् मैच की शुरुआत की सद्भावना उत्सव कमैटी के सभी सदस्यों ने पूर्व विधायक के बेटे कपिल चंद्रा को प्रस्तुति व् शॉल उढ़ाकर सम्मान से स्वागत किया
हमजा क्लब एकेडमी अलीगढ़ ने टॉस जीत कर बोलिंग का फैसला लिया टॉस हारकर विध्या ग्रुप जैन दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी की जिसमे दिल्ली ने ताबड़तोड़ बेटिंग की ओपनिग में आय चैतन्या ने 73 व् आशीष ने 64 रनों की पारी खेली आशीष का विकेट गिरने के बाद दिल्ली के कप्तान दिलशाद ने 83 रनों की शानदार पारी खेली दिल्ली 20 ओवर में 281 रनों का बहुत बड़ा पहाड़ खड़ा किया अलीगढ़ ने अपनी बोलिंग में कुछ खास न करते हुऐ सिकंदर ने 2 विकेट तौसीफ ने 1विकेट सावेज ने 1 विकेट लिया अलीगढ़ ने बेटिंग में कोई चमत्कार नही दिखाया सिकंदर 24 रन तौसीफ 5 कुल पूरी टीम 20 ओवर में 61 रन पर ही ऑल आउट होगई दिल्ली ने अपनी बोलिंग में दिलशाद ने 2 विकेट चेतन्ये ने 2 विकेट अजय ने 1 विकेट लिया आज के मेन ऑफ दा मैच रहे दिलशाद
इस मौके पर सद्भावना उत्सव समिति के अध्यक्ष गीतेश अग्रवाल, लक्की चौधरी, सार्थक गर्ग, यतींद्र कटारिया, अनिल अग्रवाल, सोनू अग्रवाल ,राहुल अग्रवाल,विजयपाल सैनी, कुसुमलता गोयल, सुधा शर्मा, प्रियांक अग्रवाल, सावन भटनागर, अनिल जैन, विनीत गर्ग, संजीव गर्ग, सुमित अग्रवाल, अवलोक मोहन, हर्ष भटनागर, वीरेश पाल, गोल्डी सैनी, सचिन आदि थे।
नगर के रामलीला मैदान में चल रहा 15 दिवस्य सद्भावना उत्सव कप जो देश दुनिया को भाई चारे व् ऐकता का संदेश देता हे
सद्भावना उत्सव कप के अध्यक्ष गीतेश अग्रवाल व् सचिव सार्थक गर्ग ने सुबह सद्भावना उत्सव कप में पूर्व विधायक के बेटे कपिल चंद्रा से टॉस उछालवाकर आज के दिन व् मैच की शुरुआत की सद्भावना उत्सव कमैटी के सभी सदस्यों ने पूर्व विधायक के बेटे कपिल चंद्रा को प्रस्तुति व् शॉल उढ़ाकर सम्मान से स्वागत किया
हमजा क्लब एकेडमी अलीगढ़ ने टॉस जीत कर बोलिंग का फैसला लिया टॉस हारकर विध्या ग्रुप जैन दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी की जिसमे दिल्ली ने ताबड़तोड़ बेटिंग की ओपनिग में आय चैतन्या ने 73 व् आशीष ने 64 रनों की पारी खेली आशीष का विकेट गिरने के बाद दिल्ली के कप्तान दिलशाद ने 83 रनों की शानदार पारी खेली दिल्ली 20 ओवर में 281 रनों का बहुत बड़ा पहाड़ खड़ा किया अलीगढ़ ने अपनी बोलिंग में कुछ खास न करते हुऐ सिकंदर ने 2 विकेट तौसीफ ने 1विकेट सावेज ने 1 विकेट लिया अलीगढ़ ने बेटिंग में कोई चमत्कार नही दिखाया सिकंदर 24 रन तौसीफ 5 कुल पूरी टीम 20 ओवर में 61 रन पर ही ऑल आउट होगई दिल्ली ने अपनी बोलिंग में दिलशाद ने 2 विकेट चेतन्ये ने 2 विकेट अजय ने 1 विकेट लिया आज के मेन ऑफ दा मैच रहे दिलशाद
इस मौके पर सद्भावना उत्सव समिति के अध्यक्ष गीतेश अग्रवाल, लक्की चौधरी, सार्थक गर्ग, यतींद्र कटारिया, अनिल अग्रवाल, सोनू अग्रवाल ,राहुल अग्रवाल,विजयपाल सैनी, कुसुमलता गोयल, सुधा शर्मा, प्रियांक अग्रवाल, सावन भटनागर, अनिल जैन, विनीत गर्ग, संजीव गर्ग, सुमित अग्रवाल, अवलोक मोहन, हर्ष भटनागर, वीरेश पाल, गोल्डी सैनी, सचिन आदि थे।
विध्या ग्रुप जैन दिल्ली ने की सबसे बड़ी जीत हासिल 220 रनों से जीता मैच
Reviewed by Ravindra Nagar
on
December 30, 2017
Rating:

No comments: