ताजा ख़बरें

recent

विध्या ग्रुप जैन दिल्ली ने की सबसे बड़ी जीत हासिल 220 रनों से जीता मैच

Dhanaoura times news
नगर के रामलीला मैदान में चल रहा 15 दिवस्य सद्भावना उत्सव कप जो देश दुनिया को भाई चारे व् ऐकता का संदेश देता हे
सद्भावना उत्सव कप के अध्यक्ष गीतेश अग्रवाल व् सचिव सार्थक गर्ग ने सुबह सद्भावना उत्सव कप में पूर्व विधायक के बेटे कपिल चंद्रा से टॉस उछालवाकर आज के दिन व् मैच की शुरुआत की सद्भावना उत्सव कमैटी के सभी सदस्यों ने पूर्व विधायक के बेटे कपिल चंद्रा को प्रस्तुति व् शॉल उढ़ाकर सम्मान से स्वागत किया
हमजा क्लब एकेडमी अलीगढ़ ने  टॉस जीत कर बोलिंग का फैसला लिया टॉस हारकर विध्या ग्रुप जैन दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी की जिसमे दिल्ली ने ताबड़तोड़ बेटिंग की ओपनिग में आय चैतन्या ने 73 व् आशीष ने 64 रनों की पारी खेली आशीष का विकेट गिरने के बाद दिल्ली के कप्तान दिलशाद ने 83 रनों की शानदार पारी खेली दिल्ली 20 ओवर में 281 रनों का बहुत बड़ा पहाड़ खड़ा किया अलीगढ़ ने अपनी बोलिंग में कुछ खास न करते हुऐ सिकंदर ने 2 विकेट तौसीफ ने 1विकेट सावेज ने 1 विकेट लिया अलीगढ़ ने बेटिंग में कोई चमत्कार नही दिखाया सिकंदर 24 रन तौसीफ 5 कुल पूरी टीम 20 ओवर में 61 रन पर ही ऑल आउट होगई दिल्ली ने अपनी बोलिंग में दिलशाद ने 2 विकेट चेतन्ये ने 2 विकेट अजय ने 1 विकेट लिया आज के मेन ऑफ दा मैच रहे दिलशाद
इस मौके पर सद्भावना उत्सव समिति के अध्यक्ष गीतेश अग्रवाल, लक्की चौधरी, सार्थक गर्ग, यतींद्र कटारिया, अनिल अग्रवाल, सोनू अग्रवाल ,राहुल अग्रवाल,विजयपाल सैनी, कुसुमलता गोयल, सुधा शर्मा, प्रियांक अग्रवाल, सावन भटनागर, अनिल जैन, विनीत गर्ग, संजीव गर्ग, सुमित अग्रवाल, अवलोक मोहन, हर्ष भटनागर, वीरेश पाल, गोल्डी सैनी, सचिन आदि थे।
विध्या ग्रुप जैन दिल्ली ने की सबसे बड़ी जीत हासिल 220 रनों से जीता मैच Reviewed by Ravindra Nagar on December 30, 2017 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Dhanaoura Times © 2014 - 2015
Designed by RK TECHNOLOGIES

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.