हीरा इंटरनेशनल स्कूल में फेन्सी ड्रेस व् सांस्कृतिक कार्यक्रम कर मनाया बाल दिवस
हीरा इंटरनेशनल स्कूल में फेंसी ड्रेस एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर मनाया गया बाल दिवस
कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने फेंसी ड्रेस में सांकृतिक कार्यक्रम किये जेसे की दूल्हा दुल्हन कार्टून सैनिक माडांस प्राकृति व् विभिन प्रकार के कार्यक्रम किये
कार्यक्रम के अंतर्गत फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता के मूल्यांकन के निर्णायक मॉडल में श्रीमती कंचना दत्त श्रीमती सीमा गुप्ता एव श्रीमती वर्षा अग्रवाल ने प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एव तृतीय स्थान प्राप्त किये
प्रतियोगिता की घोषण् की जिसमे प्री नर्सरी से नैना ने प्रथम व् सम्राट द्वितीय और सम्राट तृतीय रहे नर्सरी से निमांक प्रथम रिशिका सिंह एव सोनम द्वितीय एव वानी तृतीय के जी से प्रथम नियती सिंह द्वितीय आरना सिंह और तृतीय मुदित रहे
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक राजीव तरारा जी की उपस्तिथि में छात्र छात्राओ ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया और दर्शको की प्रशन्सा प्राप्त की
इस अवसर पर चेयरमेन श्री क्रषण् कुमार अग्रवाल निदेशक कपिल कुमार अग्रवाल श्रीमती हेमलता अग्रवाल श्रीमती आँचल अग्रवाल नरेश अग्रवाल श्री रजनीश अग्रवाल श्री सुनील कुमार गर्ग अचल सिंघल आदि मौजूद रहे
हीरा इंटरनेशनल स्कूल में फेन्सी ड्रेस व् सांस्कृतिक कार्यक्रम कर मनाया बाल दिवस
Reviewed by Ravindra Nagar
on
November 14, 2017
Rating:

No comments: