वाई एम् एस इण्टर कॉलिज में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजीत कर मनाया बाल दिवस
वाई एम् एस इण्टर कॉलेज में बाल दिवस के मोके पर खेलकूद प्रतियोगिता हुई जेसे कबडडी दौड़ जेसे खेलो में छात्र छात्राओ ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया
कबडडी में ब्लू व् येल्लो हाउस के बीच फाइनल मुकाबला बराबरी का रहा 100 मीटर दौड़ में जूनियर बालक वर्ग में अजीम ने प्रथम व् परवेज ने दूसरा व् अनस ने तीसरा स्थान प्राप्त किया 100 मीटर दौड़ सीनियर बालक वर्ग में शाकिर मालिक ने प्रथम स्थान व् विकास ने दूसरा व् दानिश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया
निर्णायक मंडल व् कॉलेज के प्रबंधक रियाज अहमद जी ने सभी छात्र छात्राओ की हौंसला अफजाई की व् खेलकूद के लिए प्रेरित किया इस मोके पर कॉलेज का समस्त स्टाफ उपस्थित था
वाई एम् एस इण्टर कॉलिज में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजीत कर मनाया बाल दिवस
Reviewed by Ravindra Nagar
on
November 14, 2017
Rating:

No comments: