कल टि्वटर पर जनता से सीधे बात करेंगे डीजीपी
धनौरा टाइम्स लखनऊ 29 नबम्बर, 2017*
शीबा खान, लखनऊ।*प्रदेश के डीजीपी सुलखान सिंह 30 नवंबर को 5.30 से 6.30 बजे के बीच अपने ट्विटर हैंडल @dgpup से जनता से सीधे संवाद करेंगे।
डीजीपी मुख्यालय द्वारा यह जानकारी दी गई है। मुख्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि हैशटैग (#Askdgpup) से कोई भी व्यक्ति डीजीपी से सीधे उनके हैंडल @dgpup पे ट्वीट कर सीधे अपनी बात कह सकता है। उस व्यक्ति की बात का जवाब डीजीपी द्वारा स्वयं दिया जाएगा।
ई-संवाद यूपीपी कार्यक्रम के तहत डीजीपी द्वारा संवाद प्रारम्भ कर अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी जनता से सीधे रूबरू कराया जायेगा। यह कार्यक्रम भविष्य में जनपद के पुलिस अधीक्षकों के लिए भी चरणबद्ध रूप से प्रारंभ किया जाएगा ।
कल टि्वटर पर जनता से सीधे बात करेंगे डीजीपी
Reviewed by Ravindra Nagar
on
November 29, 2017
Rating:

No comments: