निकाय चुनाव तीसरे चरण का मतदान कल तैयारियां पुरी
लखनऊ ब्यूरो कार्यालय।*प्रदेश में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में बुधवार 29 नवंबर को 26 जिलों में वोट डाले जाएंगे। पश्चिम, तराई और बुन्देलखण्ड के इन 26 जिलों में मंगलवार की देर शाम तक पोलिंग पार्टियां और सुरक्षा बलों के दस्ते मतदान केन्द्रों पर पहुंच गए थे। मतदान सुबह 7.30 बजे शुरू होगा और शाम 5 बजे तक मतदान केंद्र के परिसर में जितने भी लोग लाइन में लगे होंगे उन्हें वोट देने का अवसर मिलेगा। इन सभी जिलों के जिलाधिकारियों ने राज्य निर्वाचन आयोग को सभी मतदान केन्द्रों पर पोलिंग पार्टियों और सुरक्षा बलों के पहुंचने और इन मतदान केन्द्रों पर मतदान संबंधी सभी बुनियादी सहूलियतें मौजूद होने की रिपोर्ट दे दी है। मतदान को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष और स्वतंत्र तरीके से करवाने के लिए सभी जरूरी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। इन 26 जिलों में 5 नगर निगम सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, फिरोजाबाद और झांसी शामिल हैं। इनके अलावा 76 नगर पालिका परिषद और 152 नगर पंचायतें भी हैं। इन कुल 233 निकायों में 4299 वार्ड हैं। 26 जिलें जहां आज मतदान होगा- सहारनपुर, बागपत,बुलन्दशहर, मुरादाबाद, सम्भल, बरेली, एटा, फिरोजाबाद, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, झांसी, महोबा,फतेहपुर, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी,बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, मऊ, चन्दौली, जौनपुर, एवं मीरजापुर ।कुल नगरीय निकायः- 233 कुल वार्डः- 4,299मतदान केन्द्रों की संख्याः 3,599पोलिंग बूथों की संख्याः 10,817मतदाताओं की संख्याः- 94,05122पुरूष मतदाताओं की संख्याः- 53.09%महिला मतदाताओं की संख्याः- 46.90%पोलिंग कर्मियों की संख्याः- 1,58,894-नगर निगम के 2494 पोलिंग बूथों पर कुल 4988 सेट इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों ( ई.वी.एम.) का प्रयोग किया जा रहा है। -दो नगर निगम में 949 अतिरिक्त बैलेट यूनिट एवं 21 वार्डों में 175 अतिरिक्त बैलेट यूनिट का प्रयोग किया जारहा है।प्रशासनिक इंतजामजोनल मजिस्ट्रेटों की संख्याः- 364 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की संख्याः- 890 रिटर्निंग आफिसर चेयरमैन पद हेतु 233 रिटर्निंग आफिसर वार्डों हेतु 640 सहायक रिटर्निंग आफिसर 1,247 वेबकास्टिंग हेतु अतिसंवेदनशील + बूथों की संख्या 1,155सुरक्षा व्यवस्था- सेन्ट्रल पैरामिलिट्री फोर्सः- 40 कम्पनी पी.ए.सी. बलः- 71 कम्पनीसिविल पुलिसः- इन्सपेक्टर 361 सब इन्सपेक्टर 7,333 हेड कान्सटेबल 4,590 कान्सटेबल 36,111 होमगार्ड्स 14,291------------------------------------- -बरेली में महापौर के पद पर अधिकतम 22 प्रत्याशी हैं।-बरेली के नगर निगम के वार्ड नं. 13- शान्ति विहार में पार्षद के पद पर अधिकतम 32 प्रत्याशी हैं।- झांसी में कमथर नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष नगर पालिका परिषद पद पर अधिकतम 32प्रत्याशी हैं। बागपत के बड़ौत नगर पालिका परिषत के वार्ड संख्या 4 गोंसाईयान में सदस्य नगर पालिकापरिषद पद पर अधिकतम 21 प्रत्याशी है। मुरादाबाद के पाकबड़ा नगर पंचायत में अध्यक्ष नगर पंचायत पद पर अधिकतम 33 प्रत्याशी हंै। मऊ के चिरैयाकोट नगर पंचायत के वार्ड संख्या 14 सोहवत बगदासी में सदस्य नगर पंचायत केपद पर अधिकतम 18 प्रत्याशी हैं।निर्विरोध चुने गए-सदस्य नगर पालिका परिषद के निर्विरोध प्रत्याशियों की संख्याः- 08सदस्य नगर पंचायत के निर्विरोध प्रत्याशियों की संख्याः- 07 रिपोर्ट शीबा खान
निकाय चुनाव तीसरे चरण का मतदान कल तैयारियां पुरी
Reviewed by Ravindra Nagar
on
November 28, 2017
Rating:

No comments: