ताजा ख़बरें

recent

आखरी चरण के मतदान में 26 जिले कल डलेंगे वोट


लखनऊ तीसरे चरण के नगरीय निकाय चुनाव में सोमवार की शाम पांच बजे प्रचार खत्म हो गया। इसके साथ ही जिलों में शराब की दुकानें भी बंद हो गईं। इन जिलों में बुधवार 29 नवंबर को मतदान होगा। 26 जिलों की 233 नगरीय निकायों के 4532 पदों के लिए 28209 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
तीसरे चरण में पांच नगर निगम, 76 नगर पालिका परिषद व 152 नगर पंचायतों में चुनाव होने हैं। इसमें कुल 94 लाख मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे। सोमवार शाम पांच बजे सभी 26 जिलों में चुनाव प्रचार थम गया। अब मंगलवार को प्रत्याशी घर-घर जाकर प्रचार कर सकते हैं। बुधवार को सुबह साढ़े सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान के लिए 3602 मतदान केंद्र व 10810 पोलिंग बूथ बनाए हैं। तीसरे चरण में सबसे कम यानी 94 लाख मतदाता शहर की सरकार चुनेंगे। इनमें 49.93 लाख पुरुष व 44.12 लाख महिला मतदाता शामिल हैं।
*इन जिलों में पड़ेंगे वोट*
*सहारनपुर, बागपत, बुलंदशहर, मुरादाबाद, संभल, बरेली, एटा, फीरोजाबाद, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, झांसी, महोबा, फतेहपुर, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, कुशीनगर, मऊ, चंदौली, जौनपुर व मीरजापुर।*  रिपोर्ट शीबा खान 
आखरी चरण के मतदान में 26 जिले कल डलेंगे वोट Reviewed by Ravindra Nagar on November 28, 2017 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Dhanaoura Times © 2014 - 2015
Designed by RK TECHNOLOGIES

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.