ताजा ख़बरें

recent

अयोध्या में ही बनना चाहिए राम मंदिर, :शिवपाल सिंह यादव

धनौरा टाइम्स ::- समाजवादी पार्टी में इन दिनों हाशिए पर चल रहे विधायक शिवपाल सिंह यादव ने अयोध्या के राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान किया है। कानपुर में एक वैवाहिक कार्यक्रम में पहुंचे शिवपाल सिंह यादव की अयोध्या के बारे में राय अब जुदा हो गई है।

समाजवादी पार्टी में कभी शीर्ष के नेता में शुमार शिवपाल सिंह यादव बीते दिनों मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन समारोह में भी नहीं आए थे। आज कानपुर में वैवाहिक कार्यक्रम में शिवपाल सिंह यादव ने अयोध्या के राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है। आज सपा नेता शिवपाल यादव एक कार्यक्रम के लिए कानपुर पहुंचे थे। शिवपाल यादव ने कहा कि धार्मिक नगरी अयोध्या में राम मंदिर ही बनाया जाना चाहिए। वहीं राम मंदिर बनाने के लिए उचित स्थान भी है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ चुनाव के दौरान राम मंदिर याद आता है, उसके बाद भूल जाते हैं। हम तो हमेशा उसको याद रखते हैं। इसके साथ ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के सोमनाथ मंदिर जाने पर भी उन्होंने बयान दिया। शिवपाल यादव ने कहा कि सब राजीव गांधी के जीवित रहते हुए सोचना चाहिए था।

समाजवादी पार्टी में नेताजी के अखिलेश के पक्ष में खड़े हो जाने के बाद से शिवपाल ने अपनी अलग राह पकड़ ली है। इसकी शुरुवात उन्होंने मथुरा में की थी जहां बयान देकर उन्होंने अखिलेश यादव और उनकी पूर्ववर्ती सरकार को घेरने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा था कि यदि अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव को अध्यक्ष बने रहने दिया होता तो इस वर्ष हुए विधानसभा चुनाव में भी समाजवादी पार्टी की ही सरकार बनती।

नेताजी की लगातार उपेक्षा से आहत शिवपाल सिंह यादव की अब राह जुदा होने जा रही है। इसका आधिकारिक एलान अब तक शिवापल ने नहीं किया है लेकिन जिस तरह समर्थकों से नए राजनीतिक दल को लेकर शिवपाल खेमा राय शुमारी करा रहा है उससे साफ है कि जल्द ही शिवपाल उत्तर प्रदेश की सियासत में नई पारी की शुरुवात करेंगे।

समाजवादी पार्टी से शिवपाल सिंह यादव किस कदर खफा हैं इसकी बानगी जसवंतनगर है। जहां नगर निकाय चुनाव में उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन देकर पार्टी के थिंक टैंक को सोचने पर मजबूर कर दिया है। जसवंतनगर से सपा ने अपना अधिकृत प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारा है।

उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता शिवपाल यादव ने प्रचार नहीं किया था। भाजपा से सीएम योगी से लेकर सभी नेताओं ने प्रचार किया था। यूपी के निकाय चुनाव में प्रचार न करने के सवाल पर भी शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि कल निकाय चुनाव का परिणाम आयेगा तो पता चल जायेगा किसकी जीत हुई है।
अयोध्या में ही बनना चाहिए राम मंदिर, :शिवपाल सिंह यादव Reviewed by Ravindra Nagar on November 30, 2017 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Dhanaoura Times © 2014 - 2015
Designed by RK TECHNOLOGIES

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.