ताजा ख़बरें

recent

कासगंज दंगा और फर्जी मुठभेड़ के मामलों पर विधानसभा में होगी सरकार की घेराबंदी

Dhanaoura times news Lucknow
विधानमंडल के गुरुवार से आरंभ बजट सत्र में सरकार की घेराबंदी करने को समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के विधायकों ने अलग-अलग बैठकों में विरोध की रणनीति तैयार की। सदन में सरकार को कासगंज दंगा और फर्जी मुठभेड़ों जैसे मुद्दों पर भी विपक्षी हमलों से बचाव करना पड़ेगा। 
समाजवादी पार्टी विधानमंडल दल की बैठक बुधवार को पार्टी दफ्तर में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। सर्व सम्मति से फैसला लिया गया कि समाजवादी पार्टी मुख्य विपक्ष की भूमिका प्रभावी ढंग से निभाएगी। चौपट कानून व्यवस्था, आलू व गन्ना किसानों की बदहाली, महंगाई, भ्रष्टाचार, फर्जी इनकाउंटर व कासगंज मुद्दे पर सरकार को घेरेंगे। नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि भाजपा शासनकाल जनता त्राहि-त्राहि कर रही हैं। स्कूली बच्चों को ठंड से बचाने के लिए सरकार घोषणा के बाद भी समय से स्वेटर व जूता-मोजा न बांट सकी। विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने हर स्तर पर प्रतिरोध की बात कही।
उधर, बसपा भी सरकार को घेरने में पीछे नहीं रहेगी। विधानमंडल दलनेता लालजी वर्मा ने बताया कि भाजपा के शासनकाल में दलितों व मुस्लिमों का उत्पीडऩ बढ़ा है। सरकार सांप्रदायिक  वैमनस्यता बढ़ाकर वोटों के धुव्रीकरण की साजिश रच रही है। किसानों और गरीबों की समस्याएं दिनोंदिन बढ़ रही हैं। कांग्रेस विधान मंडल दलनेता अजय कुमार लल्लू ने बताया कि सरकार की मनमानी व सत्ताधारी नेताओं की दबंगई से हाहाकार जैसे हालात है। कांग्रेस हर स्तर से विरोध जताएगी। सदन के भीतर सरकार का अहंकार तोडऩे व आमजन की आवाज बुलंद करने के लिए विपक्ष एकजुट दिखेगा।
सपा बसपा और कांग्रेस जहां सदन के भीतर प्रदेश सरकार को घेरेंगे। वहीं राष्ट्रीय लोकदल सदन के बाहर जयंत चौधरी के नेतृत्व में विधानसभा को घेरेगा। प्रदेश प्रवक्ता सुनील रोहटा ने बताया कि सभी जिलों से कार्यकर्ता गुरुवार को सुबह आठ बजे पार्टी मुख्यालय पर एकत्र होंगे। उन्होंने भाजपा को किसान मजदूर और गरीब विरोधी करार देते कहा कि रालोद लंबे आंदोलन को तैयार है।
कासगंज दंगा और फर्जी मुठभेड़ के मामलों पर विधानसभा में होगी सरकार की घेराबंदी Reviewed by Ravindra Nagar on February 07, 2018 Rating: 5

No comments:

All Rights Reserved by Dhanaoura Times © 2014 - 2015
Designed by RK TECHNOLOGIES

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.