तीन दिवसीय चित्र कला प्रदर्शनी का दूसरा दिन
Dhanaoura times news
नगर के वाईएमएस पीजी कालेज में द्वितीय तीन दिवसीस राष्ट्रीय चित्रकला प्रर्दशनी के समापन के अवसर राष्ट्रीय चित्रकार प्रवीण सैनी ने प्राकृतिक चित्रण कर सभी को मन मुग्ध कर दिया तथा पियूष शर्मा ने कालेज डायरेक्टर रियाज अहमद सैफी को किलेमॉडलिंग कर सभी को आकृषित कर दिया वही कालेज प्रधंन की और से दोनों चित्रकारों को अब्दुल हमीद कला सम्मान देकर सम्मानित किया। चित्र कला प्रर्दशनी में निर्णायक मंडल में दुर्जेद्र सिंह राणा, प्रवीण सैनी, मनोज कुमार, द्वारा छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्राचार्य एके सिंह, अंकित चौहान, रश्मि तेजा, किरन, जिबरान, आरिफ, मनीराम, अमित अग्रवाल, रिजवान मलिक, आदि मौजूद रहे
तीन दिवसीय चित्र कला प्रदर्शनी का दूसरा दिन
Reviewed by Ravindra Nagar
on
February 06, 2018
Rating:

No comments: