नगर में राजेश सैनी के नेतृव में निकाली गई आर एस एस रैली
मेरठ में 25 फरवरी 2018 को होने वाले राष्ट्रोदय स्वयंसेवक समागम के मद्देनजर आज मंडी धनौरा में जिला प्रचारक नरेंद्र जी की मौजूदगी में क्षेत्र के स्वयंसेवकों द्वारा रामलीला मैदान में एकत्रित हो कर शाखा का आयोजन किया गया इसके उपरांत स्वयंसेवकों द्वारा साइकिल और मोटरसाइकिल द्वारा शहर में एक मार्च निकाला गया तथा स्वयंसेवकों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के लिए निर्देशित किया गया
मेरठ में 25 फरवरी 2018 को राष्ट्रोदय के नाम से स्वयंसेवकों का समागम किया जा रहा है जिसमें पूरे भारत से लगभग तीन से 400000 स्वयंसेवक अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे इसके लिए वहां 650 एकङ मैदान घेरा जाएगानरेंद्र जी जिला प्रचारक,
राजीव अग्रवाल जी जिला सामाजिक समरसता प्रमुख,
अशोक शर्मा जी जिला परिवार प्रबोधन प्रमुख, अनूप कुमार जी नगर संघ चालक, अमित कुमार गर्ग नगर कार्यवाह, श्याम सिंह जी जिला शारीरिक प्रमुख, नेमपाल जी नगर विद्यार्थी विस्तारक,साजन जी, ज्ञानेश जी,पारस जी, शरद गर्ग,गीतेश अग्रवाल राजेश सैनी जी चेयरमैन गौरव अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
नगर में राजेश सैनी के नेतृव में निकाली गई आर एस एस रैली
Reviewed by Ravindra Nagar
on
February 04, 2018
Rating:

No comments: